JNU Violence: तापसी, कृति सैनोन, अनुराग कश्यप और विशाल भारद्वाज से लेकर विशाल ददलानी और शबाना आजमी तक गुस्से से भड़का बॉलीवुड
कानपुर। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में कल हुए हमले में कई छात्रो के घायल होने के बाद देश भर में इस घठना की व्यापक आलोचना हो रही है। इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिंता जताई है। इस बारे में अपनी बात कहते हुए विशाल भारद्वाज एक कविता का सहारा लिया है उन्होंने कहा कि सुबह होने से पहले अंधेरा घना हो जाता है।
Hai Dastoor ki subah hone se pehleRaaton ka gehra ho jaana laazim hai
Zulm badhaao abhee tumhare zulmon ka
Had se baahar bhee ho jaana laazim hai
It&यs shameful and enraging to see what&यs happening in #JNUViolence— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj)
स्वरा भास्कर, कृति सैनोन भी आईं सामने
इसी तरह कई और हस्तियों ने अपनी राय सामने रखी, इनमें स्वरा भास्कर, कृति सैनोन, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विशाल ददलानी, शबाना आजमी, रीतेश देशमुख और दूसरे बड़े नाम शामिल हैं। इन सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।
It was not a clash! It was a pre planned, brutal, one sided attack by masked alleged ABVP goons that was allowed (by Delhi police) to go on for 3 hours at least till Delhi Police finally stepped up to stop it due to media and citizen pressure.. https://t.co/k8UyKJQDmC
— Swara Bhasker (@ReallySwara)Why do you need to cover your face? Because you know you are doing something wrong, illegal & punishable. There is no honour in this-Its horrific to see the visuals of students & teachers brutally attacked by masked goons inside JNU-Such violence cannot & should not be tolerated
— Riteish Deshmukh (@Riteishd)रो पड़ी स्वरा
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जेएनयू के मामले पर कई ट्वीट किए और एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे रोती दिख रही हैं और लोगों से जेएनयू पहुंचने की अपील कर रही हैं। खबर है कि स्वरा के पेरेंटस जेएनएनयू में ही काम करते हैं, जिनसे उन्हें अंदर के हालात की खबर मिलती है।
JNU violence के बाद यूपी में हाई अलर्ट, शैक्षणिक संस्थानों पर पुलिस की पैनी नजर
Who are these masked cowards attacking students? Why are the police not protecting them??
Unbelievable.
इस मामले में ट्विंकल खन्ना ने भी नाराजगी जताते हुए कहा है कि भारत में गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा मिल रही है। उन्होने सवाल उठाया कि क्या ये वो देश है जिसने डर में जीने से इनकार कर दिया। उन्होने चेतावनी भी दी कि आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते।India,where cows seem to receive more protection than students, is also a country that now refuses to be cowed down. You can&यt oppress people with violence-there will be more protests,more strikes,more people on the street. This headline says it all. pic.twitter.com/yIiTYUjxKR— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones)
JNU violence: दिल्ली पुलिस को हमले को लेकर मिलीं कई कंप्लेन, जल्द दर्ज होगी एफआईआर