JNU ने जारी किया एकेडेमिक कैलेंडर, 1 अगस्त से अगला सेमेस्टर शुरु, 31 जुलाई तक एग्जाम होंगे पूरे
नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस संक्रमण और तीसरे लाॅकडाउन के बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने अपना एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया है। जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने शनिवार को कहा कि एकेडेमिक कैलेंडर को सबी स्कूलों के डीन और चेयरपर्सन की सहमति से जारी करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे कहा, 'स्वाभाविक रूप से छात्रों को 25 से 30 जून के बीच जेएनयू परिसर में लौटने की उम्मीद है ताकि वे अपने बचे हुए एकेडेमिक सेशन और अपनी परीक्षाएं को पूरा कर सकें। ये परीक्षाएं 31 जुलाई तक पूरी हो जाएंगी'।
1 अगस्त से शुरु होगा अगला सेमेस्टरजेएनयू के छात्रों के लिए अगले सेमेस्टर की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। भले ही परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक तैयार न हो पाएं लेकिन छात्रों को अस्थायी रूप से रजिस्ट्रेशन करने और अगले सेमेस्टर में जाने का अवसर मिलेगा। वीसी ने आगे कहा, 'पूरे मानसून सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
अभी अस्थाई है एकेडेमिक कैलेंडरइससे छात्रों को अपने घरों से भी रजिस्ट्रेशन करने में आसानी होगी'। रिसर्च स्काॅलर्स के लिए अपनी थीसेस व डिसर्टेशंस को समिट करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। वीसी ने कहा, 'यह एकेडेमिक कैलेंडर इस समय अस्थायी है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि लॉकडाउन को देश भर से कितने चरणों में हटाया जाता है और हमें यूजीसी से क्या नए दिशानिर्देश मिल सकते हैं।'