Sarkari Naukri: राजस्थान व हिमाचल सरकार ने निकाली भर्तियां, इन संस्थानों में भी काम करने का मौका
कानपुर (फीचर डेस्क)। Sarkari Naukri: देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। डीएसएसएसबी में 297 पद खाली हैं। वहीं जेएमआरसी ने भी 39 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा एनसीएल और एचपीपीएससी में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...
297 पद, डीएसएसएसबीPost: अकांउट असिस्टेंट कम कैशियर व अन्यAge: 27 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Last date to apply: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Selection process: 27-02-2020For details:http://dsssb.delhi.gov.in52 पद, एनसीएलPost: स्टाफ नर्स व अन्यAge: 18-30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में नर्सिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Last date to apply: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।
Selection process: 10-03-2020For details:http://nclcil.in39 पद, जेएमआरसीPost: जूनियर इंजीनियर व अन्यAge: 41 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Last date to apply: कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।
Selection process: 06-03-2020For details:http://transport.rajasthan.gov.in28 पद, एचपीपीएससीPost: असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्यAge: 18-45 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Last date to apply: कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Selection process: 05-03-2020For details: http://www.hppsc.hp.gov.incareer@inext.co.in