टाटा ने लांच की इंडिया में बनी जैगुआर XJ 2.0, कीमत 93.24 लाख रुपये
लांच हुई इंडिया में बनी जैगुआर टाटा मोटर्स ने इंडिया में जैगुआर XJ 2.0 करे लांच किया है. इस कार को टाटा मोटर्स की कंपनी जैगुआर लैंड रोवर के बैनर तले बनाया गया है. गौरतलब है कि इस कार को कंपनी के पुने स्थित प्लांट में ही बनाया गया है. इस कार को जैगुआर XJ 3.0 डीजल को लांच करने के बाद लांच किया गया है. जेएलआर की सीईओ ने जाहिर की खुशी
इस मौके पर जैगुआर लैंड रोवर की इंडिया सीईओ रोहित सूरी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हम लोग इंडिया में बनी जैगुआर के पेट्रोल वर्जन को लांच करके काफी एक्साइटेड महसूस कर रहे हैं. सूरी ने कहा कि जैगुआर XJ 2.0 इस सैगमेंट में पहली कार है और इसका प्राइस भी काफी कम रखा गया है. इसके बाद जेएलआर सीईओ ने कहा कि इस कार को पेट्रोल वेरिएंट में लांच करने के पीछे कार को उन लोगों तक पहुंचाना है जो एक पॉवरफुल पेट्रोल कार चलाना पसंद करते हैं. यह वेरिएंट ऐसे लोगों को जैगुआर जैसी पॉवरफुल और बेमिसाल कार चलाने का मौका देगा. कार में हैं लग्जरी फीचर्स
टाटा मोटर्स ने इस कार को कई लग्जरी फीचर्स से लैस किया है. इन फीचर्स में इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल रियर सीट्स और रियर सीट एंटरटेनमेंट शामिल हैं. इसके अलावा इस कार में स्पेशल मसाज फंक्शंस भी दिए गए हैं. इन फीचर्स की हैल्प से कार में बैठा व्यक्ति तीन स्तर तक जाकर मसाज की सुविधा उठा सकता है. इसके अलावा इस कार में रियर हेडरूम को बढ़ाया गया है.
Hindi News from Business News Desk