2.66 करोड़ में नीलाम हुई वो कुर्सी, जिसपर बैठकर लिखा गया था 'हैरी पॉटर' को
ये है इस कुर्सी की खासियत
इस कुर्सी की खासियत ये है कि उपन्यासकार रोलिंग ने इसी कुर्सी पर बैठकर 'हैरी पॉटर' की पहली दो सीरीज को लिखा था। इनमें से पहली का नाम है 'हैरी पॉटर एंड द फिलॉसफर्स स्टोन' और दूसरी का नाम है 'हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स'। वैसे ये इस कुर्सी की तीसरी नीलामी थी, जिसकी उसको भारी भरकम कीमत भी मिली है।
कुर्सी पर की गई है पेंटिंग
यहां बताना जरूरी होगा कि इस नीलामी का आयोजन जेम्स गैगन ने कराया था। इसको लेकर उन्होंने बताया कि नीलामी से पहले रोलिंग ने इस पर पेंटिंग भी की थी। पेंटिंग करते समय उन्होंने इसपर लिखा था कि वह शायद लोगों को उतनी खूबसूरत न दिखें, लेकिन आप जो देखते हैं, उससे फैसला लें।
गैगन ने बताया
इसके इतर जेम्स गैगन ने ये भी बताया कि 1930 के दशक की यह कुर्सी उन चार कुर्सियों में से एक है, जो 1955 में उपन्यासकार को मिली थी। वो बात और है कि वह उस समय प्रसिद्धि से दूर स्कॉटलैंड स्थित अपने घर पर रहती थीं।