क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि किसी ने आपका नंबर पूछा हो और आपको याद ही ना हो। हालांकि ये नार्मल बात है क्योंकि कई बार नंबर इतने कठिन हो जाते हैं कि याद ही नहीं होते हैं। लेकिन अब इस परेशानी का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। अब आप वो नंबर चुन सकते हैं। जो आपको आसानी से याद रहे। जानिए कैसे-

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आज के टाइम में फोन नंबर तो हम सभी के पास होता ही है। लेकिन कई बार ये नंबर याद ना होने पर आपको इम्बैरेस होना पड़ जाता है। मगर अब आपको इम्बैरेसमेंट नहीं झेलनी पड़ेगी। जी हां क्योंकि जियो दे कहा है ऑप्शन, जिससे आप भी अपना कस्टमाइज नंबर ले पाएंगे। जियो की इस स्कीम की हेल्प से आप एक छोटी सी फीस देकर अपने नंबर को कस्टमाइज कर सकते हैं। बहुत से लोग इस स्कीम के बारे में नहीं जानते हैं। अपने नंबर को कस्टमाइज करने के लिए आपको फॉलो करनी हैं बस कुछ स्टेप्स।

जानिए जियो की स्कीम के बारे में

आपको बता दें कि जियो की इस स्कीम से अपने नंबर को कस्टमाइज करने के लिए यूजर्स को 499 रूपये की फीस देनी होगी। जियो की इस स्कीम से आप अपने नंबर की लास्ट की 4-6 डिजिट अपने मन से रख सकते हैं। बता दें कि Jio उनके पिन कोड में उपलब्ध कोड के आधार पर विकल्प देगा। हालांकि अभी यह सुविधा जियो के प्रीमियम यानी JioPlus पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसके साथ ही इस प्लान के तहत कस्टमर्स को एक नया सिम कार्ड भी मिलेगा।

कस्टमाइज नंबर पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

जियो से कस्टमाइज नंबर दो तरीके से मिल सकता है। एक जियो की वेबसाइट से और दूसरा My Jio App से। जियो की वेबसाइट से कस्टमाइज नंबर पाने के लिए आपको फॉलो करनी हैं, बस कुछ स्टेप्स-

1-सबसे पहले आप जियो चॉइस नंबर की वेबसाइट पर जाएं।
2-अब आपके पास एक OTP आएगा, इस OTP की हेल्प से अपने जियोपोस्टपेड प्लस नंबर को वेरिफाई करें।
3-इसके बाद आप अपने पसंदीदा 4-6 नंबर, अपना नाम और पिन कोड डालें।
4-अब अपने पिन कोड में उपलब्ध फोन नंबर को ब्राउज करें।
5-जिसके बाद आप अपना पसंदीदा नंबर सिलेक्ट करें।
6- अब लास्ट में नये सिम कार्ड के लिए पेमेंट करें।


My jio App से ऐसे बदलें अपना नंबर

My jio App से अपना नंबर कस्टमाइज करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करनी हैं-

1-अपने नंबर को कस्टमाइज करने के लिए सबसे पहले MyJio ऐप खोलें और मेनू सेक्शन में जाएं।
2-अब आपको 'Chosen Number' पर टैप करना है और इसके बाद Let&यs book now पर क्लिक करें।
3-अब आप अपना नाम, पिन कोड और नए नंबर के लिए अपने पसंदीदा 4-5 डिजिट लिखें।
4-इसके बाद आपको Show available numbers पर क्लिक करना है।
5-अब आप अपने लिए नंबर सिलेक्ट करें और Let&यs book now पर क्लिक करें।
6-अब सबसे लास्ट में अपना नया और कस्टमाइज नंबर पाने के लिए आपको 499 रुपये का पेमेंट करना है।

Posted By: Inextlive Desk