टेलीकाॅम कंपनी जियो देश के चार शहरों दिल्ली मुंबई कोलकाता तथा वाराणसी में 5 अक्टूबर से 5जी सर्विस का बीटा ट्रायल शुरू करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। कंपनी ग्राहकों को जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर देगी। इसके तहत वह कस्टमर्स को 5जी सेवा के ट्रायल के आमंत्रित करेगी। इस सर्विस के तहत ग्राहक मोबाइल में 1 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक की रफ्तार से मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।ट्रू 5जी सेवाओं सफलता पूर्वक प्रदर्शन के बाद बीटा सर्विस लाॅन्चजियो ने अपने एक बयान में कहा कि भारत के मोबाइल कांग्रेस 2022 में ट्रू 5जी के सफलतापूर्वक प्रदर्शन के बाद जियो ने दशहरा के मौके पर अपने ट्रू 5जी मोबाइल सेवाओं के बीटा ट्रायल का फैसला किया है। जियो शुरुआत में देश के चार शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में तेज इंटरनेट सर्विस की शुरुआत करेगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh