जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने के लिये 31 मार्च आखिरी तारीख तय की गई है। जिसके बाद लोगों में जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की होड़ मची हुई है। ऐसे में कई ईवॉलेट कंपिनयां ग्राहकों को लुभाने के लिये कई तरह के ऑफर दे रही हैं।


ये है मोबीक्विक का ऑफर रिचार्ज और ई-वॉलेट कंपनी मोबीक्विक जियो प्राइम मेंबरशिप का रिचार्ज करने पर ऑफर पेश कर रही है। इस ऑफर में यूजर्स को 99 रुपए का जियो प्राइम मेंबरशिप रिचार्ज करने पर 170 रुपए का फायदा होगा। यूजर्स को जहां 20 रुपए सुपर कैश मिलेगा। 150 रुपए का बस बुकिंग वाउचर भी मिलेगा। सुपर कैश का इस्तेमाल रिचार्ज करने के लिए किया जा सकेगा। वाउचर के जरिए बस बुक करने पर 150 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा पेटीएम भी 30 रुपए का डिस्काउंट और अतिरिक्त डेटा का ऑफर पेश कर रही है।कैसे मिलेगी जियो मेंबरशिप


जियो मेंबरशिप लेने के लिये 99 रुपए का एक रिचार्ज कराना होगा। जिसके बाद ग्राहक को 31 मार्च 2018 तक हर महीने 303 रुपए का चार्ज देना होगा। इस मंथली चार्ज के जरिए ग्राहक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिल रही वर्तमान सुविधाओं को जारी रख सकेंगे। इसके तहत उन्हें अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 1 जीबी का 4जी इंटरनेट मिलेगा। 1 जीबी के बाद स्पीड घट जाएगी। 303 रुपए के अलावा अलग-अलग डेटा वाले कई पैक्स उपलब्ध हैं।ऐसे उठायें मोबीक्विक के ऑफर का लाभ

सबसे पहले आपके फोन में मोबीक्विक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लॉगिन करें। 20 रुपए का सुपर कैशबैक पाने के लिए प्राइम कोड कॉपी कर लें। रिचार्ज के विकल्प में जाएं। अपना जियो नंबर राज्य और 99 रुपए का अमाउंट डालें। रिचार्ज करने से पहले प्रोमो कोड में प्राइम लिखें। अब रिचार्ज करें। ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद आपको सुपर कैश और बस बुकिंग वाउचर मिल जाएगा। अधिकतम सुपरकैश 50 रुपए के बीच मिलेगा और न्यूनतम 20 रुपए। कूपन कोड एक यूजर के लिए सिर्फ एक बार ही काम करेगा। बुकिंग वाउचर 7 दिन के अंदर एसएमएस या ईमेल के जरिए दिया जाएगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra