अब तो 'जियो' भी हुआ महंगा! दिवाली पर सभी टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ीं
जियो ने दिवाली पर अपने धन धना धन ऑफर से जुड़े सभी 4G टैरिफ प्लान के नए रेट जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि ये सभी नए रेट जिसो प्राइम यूजर्स पर ही लागू होंगे। दिवाली के दिन से लागू हो रहे नए टैरिफ प्लान ये हैं –
1- जियो के जिस 399 रुपए के प्लान में पहले यूजर को 84 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही थी, उसी प्लान के लिए अब यूजर को 459 रुपए देने होंगे।
2- अब कंपनी ने 301 रुपए और 349 रुपए वाले प्रीपेड प्लान फिलहाल खत्म कर दिए हैं।
3- जियो के 149 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को कुछ फायदा जरूर होगा। 28 दिनों वाले इस प्लान में पहले के 2 जीबी की बजाय 4.2 जीबी डेटा मिलेगा।
4- 399 रुपए वाले नए प्लान में यूजर्स को सिर्फ 70 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा और 70 जीबी के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी।
5- जियो के एक नए डेटा प्लान में 509 रुपए खर्च करके यूजर को 49 दिनों तक हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा, यानि 49 दिनों में 98 जीबी डेटा मिलेगा।
6- कंपनी ने अपने 999 रुपए वाले प्लान में भी बदलाव किया है। अब यूजर को इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी पर 60 जीबी डेटा मिलेगा।
7- जियो के साल भर वाले प्रीपेड प्लान में 4999 रुपए के रिचार्ज पर 360 दिनों के लिए 350 जीबी डेटा मिलेगा।
8- जियो अपने पोस्टपेड प्लान भी रिवाइज किए हैं। अब 309 रुपए मंथली रेंटल प्लान में 30 दिनों में हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा।
9- दूसरे पोस्टपेड प्लान में 509 रेंटल पर हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। यानि कि महीने में 60 जीबी।
10- जियो का सबसे महंगा यानि 9999 रुपए वाला प्रीपेड प्लान इस बार की टैरिफ लिस्ट में नहीं है।Source National News inextlive from India News Desk