बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की डेथ ने नया टर्न ले लिया है. कैलीना फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी FSL की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग जिया खान ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उसका मर्डर हुआ था.

रिपोर्ट से जिया के मर्डर को लेकर शक और गहरा गया है. यही नहीं इससे जिया की मदर राबिया खान का यह दावा और पुख्ता हो जाता है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ था. राबिया इस मामले में आदित्य पंचोली के बेटे और जिया के ब्वॉयफ्रैंड सूरज पंचोली को लपेट रही हैं. FSL की रिपोर्ट के अनुसार 3 जून को जूहू के अपने घर में लटकी पाई गई जिया खान के दाएं और बाएं हाथ के नेल पार्ट के सैंपल उसे मिले.

4 जून को जेजे पोस्टमार्टम सेंटर ने जिया की बॉडी का पोस्टमार्टम किया. इसके नेक्स्ट  डे ये सैम्पल टैस्टिंग के लिए एफएसएल को भेजे गए. एफएसएल ने 16 अगस्त को अपनी रिपोर्ट दी. इसके अकॉर्डिंग जिया के दोनों हाथों के नेल्स से ब्ल्ड और हृयूमन टिशूज पाए गए थे. हालांकि नेल्स में पाया गया ब्लड किसका है, यह पता नहीं चल सका.

इन प्रूव्स को लेकर राबिया ने एक इंडिपेंडेंट फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. आर के शर्मा को इस केस को इंवेस्टिगेट करने को कहा. डॉ. शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में सुसाइड पर सीरियस डाउटस उठाए हैं. अपनी इंट्रिम रिपोर्ट में उन्होंने जिया का मर्डर होने की स्ट्रांग पॉसिबिलिटीज जताई है. अब डॉ. शर्मा ने जेजे अस्पताल में जिया के पोस्टमार्टम का वीडियो मांगा है ताकि वे अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंप सकें.

राबिया खान ने बताया, मेरी बेटी का कंफर्मड मर्डर हुआ है और पुलिस ने एविडेंस छिपाए हैं, लेकिन अब साफ हो गया है किसी ने उसका मर्डर किया था. राबिया ने सवाल किया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जिया के नेल में मिले हृयूमन टिश्यूज का डीएनए क्यों नहीं चेक किया? अगर डीएनए का इंवेस्टिगेशन किया जाए तो साफ हो जाएगा कि मर्डर कौन है.
 
राबिया के लॉयर दिनेश तिवारी ने बताया, 'एफएसएल की रिपोर्ट 15 दिन पहले मिली थी. एक्सपर्ट की ओपीनियन लेने के लिए इसे डॉ. शर्मा के पास भेजा गया. उनकी रिपोर्ट में कई सीरियस इश्यूज रेज किए गए. तिवारी ने कहा, 'हम जल्द ही कोर्ट में मर्डर केस फाइल करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम ग्रेव से जिया की बॉडी निकलवाकर इंवेस्टिगेट करने की भी डिमांड करेंगे.'

Posted By: Kushal Mishra