Rajyog Karyakram Ranchi: जीवन को आदर्श बनाने का मार्ग है योग : ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन
रांची(ब्यूरो)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान के स्थानीय सेवाकेन्द्र चौधरी बगान, हरमू रोड में चल रहे राजयोग कार्यक्रम सफलता की कुंजी एवं तनाव मुक्ति कार्यक्रम के आज तिसरे दिन सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा राजयोग से मानसिक तनाव, उलझन, अशांति व रोगों से मुक्ति मिलती है। आत्मिक संतुष्टि, एकाग्रता, दृढता निर्णय एवं परखने की शक्ति में वृद्धि होती है। यह योग कुछ क्षणों का नहीं है बल्कि जीवन को श्रेष्ठ, दिव्य आदर्शमय बनाने का सुगम मार्ग है। एकाग्रता व ईश्वरीय दुआओं की तभी आवश्यकता होती है जब जीवन तनाव ग्रस्त हो। इस सदी में तनाव और बढ़ेगा इसलिए इसका सामना करने व कम करने की विधि को अपनाना होगा। कर्म और योग का सन्तुलन, साधना व साधनों में संतुलन, भावना विवेक में बैलेन्स निश्चित सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। तनाव मुक्ति के कुछ टिेप्स बताते हुए उन्होंने कहा जीवन की हरेक घटना में किसी न किसी रूप से लाभ होता है। सदा लाभ के बारे में ही सोचें। आज का दिन आपके हाथ में है आज आप रचनात्मक कार्य करेंगे तो कल की गलती मिट जायेगी और भविष्य में भी लाभ होगा। अपनी तुलना अन्य से न करें। आपका निन्दक आपका मनोचिकित्सक है। एक समस्या को एक समय सुलझायें। दूसरों का सहयोगी बनें। दृष्टिकोण बदली करें दुख सुख में बदल जायेगा।बदला ना लें, खुद को बदल लेंजो बात नहीं बदल सकती उसके बारे में न सोचें। सृष्टि नाटक में हरेक अभिनेता है। किसी के अभिनय से प्रभावित न हों। बदला न लें स्वयं को बदल लें। ईष्या न करें ईश्वर का चिन्तन करें । सुख खुशी देने से खुद की खुशी बढ़ेगी। समस्या के समय कर्जा मुक्त हो रहा है ऐसा समझें। सूक्ष्म अहंकार छोड़ दें खाली हाथ आये खाली हाथ जाना है। अपनी सब चिताएं परमात्मा को समर्पण कर दें। वर्तमान समय हर रोज थोड़ा समय ईश्वर से योग लगाने से हम रूहानी खुशबूदार रोज फ्लावर बन सकते हैं इससे हमारी सारी चिंताएं जरूर दूर होंगी। राजयोग शिविर में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी केन्द्र चौधरी बगान, हरमू रोड में नि:शुल्क सेवाएं उपलध हैं। तनाव मुक्ति मेडीटेशन अनुभूति शिविर प्रात: 07.00 से 08.30, दोपहर 03.00 से 04.30 एवं संध्या 07.00 बजे से 8.30 बजे तक प्रतिदिन चलता रहेगा है।