उत्साह के साथ अपनाया जा रहा योग को


रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सह आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक जयप्रकाश रजक ने योग दिवस पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया। तत्पश्चात वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक डॉ अरविंद कुमार के सहयोग से योग अभ्यास प्रोटोकॉल के अनुरूप उपस्थित लोगों को सामूहिक प्रार्थना, वार्म अप, बॉडी रोटेशन, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने उपस्थित लोगों को योग का महत्व बताते हुए अपने जीवन शैली में इसे अपने का आह्वान किया। उन्होंने कहा योग भारतीय बौद्धिक परम्परा का वह सम्पदा है जिसे पृथ्वी के हर हिस्से में उत्साह के साथ अपनाया जा रहा है। ये हुए शामिल
कार्यक्रम को प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा ने भी संबोधित किया। इनके अतिरिक्त कॉलेज के डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, डॉ एएन सहदेव, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, वर्सर रोनाल्ड पंकज खलखो,एनसीसी के प्रभारी पदाधिकारी डॉ अवध बिहारी महतो, सुमंती तिर्की समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive