घटनास्थल पर की थी उल्टी, फिर कैसे हो गई करंट से मौत
RANCHI: नेशनल रेसलर विशाल कुमार की जयपाल सिंह स्टेडियम के दफ्तर में हुई मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बहन अर्चना देवी का कहना है कि उसके भाई ने घटनास्थल पर उल्टी की थी, जबकि करंट लगने पर उल्टी तो नहीं होती। ऐसे में अर्चना देवी अपने भाई विशाल की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने बुधवार को कोतवाली थाना पहुंची। इससे संबंधित जब उसने थाने में आवेदन दिया तो कहा गया कि इसमें फेक्चुअल मिस्टेक है। इसे सुधारना होगा। अर्चना कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या हुई है, जबकि पुलिस उसे हादसा बता रही है। उसके द्वारा दिया गया आवेदन तो ले लिया गया है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गौरतलब हो कि भूतहा तालाब के समीप रहने वाले पहलवान विशाल 8 अगस्त को जयपाल सिंह स्टेडियम के दफ्तर में जख्मी मिले थे, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बताया गया कि जमा पानी निकालने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई।
अब कौन बनेगा सहारा, मेरी तो लाठी ही टूट गईकौन ग्रह घेरा था कि मेरा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। वह हमलोगों की लाठी था, जो टूट गया। मां उषा देवी का कहना है कि हमलोगों का तो सबकुछ छीन गया। वहीं, घर में बहनों की सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ये कभी राखी का हवाला दे रही हैं, तो कभी भाई के पालन-पोषण को याद कर रो रही हैं।
चार बहनों का इकलौता भाई था चार बहनो में सबसे छोटा और इकलौता भाई था विशाल। उसकी दो बहनें डॉली देवी और अर्चना देवी की शादी हो चुकी है। जबकि रचना व अंजू की शादी नहीं हुई है। अंजू पुस्तक पथ स्थित एक दुकान में काम करती है, जबकि पिता भीखन अपर बाजार में एक कपड़ा दुकान में काम करते हैं। पहले ही देता था राखी के पैसे डॉली ने बताया कि उसका भाई राखी से पहले ही सब को पैसे देता था। उसका कहना था कि साल में एक बार राखी का पर्व आता है। इसलिए अच्छी राखी खरीदकर लाना। बहन ने कहा कि अब वह किसकी कलाई पर राखी बांधेंगी। क्क् बजे आया था फोनआठ अगस्त को विशाल कुमार की बहन रचना कुमारी ने सदर अस्पताल में पुलिस को बयान दिया था कि उसका भाई सुबह में नाश्ता कर लेटा हुआ था। क्क् बजे फोन आया। इसके बाद वह जयपाल सिंह स्टेडियम चला गया। उसे कहा गया कि बारिश का पानी हटाना है। इसके बाद सूचना मिली कि उसे करंट लग गया है। करंट लगने की सूचना ममेरे भाई दीपक के मोबाइल पर मिली। दीपक ने इसकी सूचना अपनी पत्नी को फोन पर दी। सूचना मिलने के बाद अर्चना देवी, डॉली देवी, रचना कुमारी तीनों बहन नंगे पांव दौड़ती हुए घटनास्थल पहुंची और भाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
अब नहीं देख पाएंगे विशाल का दंगल उसके साथ कुश्ती की प्रैक्टिस कर रहे पहलवानो ने कहा कि लोग अब विशाल का दंगल नहीं देख पाएंगे। विशाल टीम में एक होनहार प्लेयर था। क्वोट विशाल कुमार के परिजन सुबह में थाना आए थे। सदर अस्पताल में दिए गए फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। -श्यामानंद मंडल, इंस्पेक्टर, कोतवाली