भक्ति व देशभक्ति पर दिखाया टैलेंट


रांची (ब्यूरो) । गुरुवार को कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में विश्व धरोहर दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा आठवीं एवं नौवीं के द्वारा एकता की भावना से भरपूर गीत मिले सुर मेरा तुम्हारा की प्रस्तुति की गई। इसके बाद कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेकता में एकता की प्रतीक भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया। वहीं अदिति ने बिहार की रंगीन वादियों के साथ ही साथ छठ पूजा के महत्व के साथ ही बोध गया का बखूबी बखान किया। उद्योगों की भी जानकारी
कार्यक्रम में ओरित्रो ने बंगाल के महान देशभक्तों यथा गुरुदेव टैगोर, सुभाष चंद्र बोस की चर्चा के साथ-साथ स्टील, जूट इत्यादि उद्योगों की भी जानकारी दी। सादिया नाज ने की खूबसूरती की चर्चा की करते हुए कहा कि पशमीना शाल, सेब तथा केसर जैसी कीमती चीज़ें कश्मीर की पहचान हैं तथा इसे धरती पर स्वर्ग भी कहा जाता है। आसना और रितु राज ने राजस्थान के दाल बाटी चूरमा एवं पंजाब के स्वर्ण मंदिर की चर्चा बड़े फक्र के साथ की। कार्यक्रम में अन्तर सदन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा इसके माध्यम से विश्व धरोहर की जानकारी विद्यार्थियों को मिली। इस अवसर पर प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहरों को बचा कर अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है और इसकी शुरुआत अंगना से अर्थात हमारे घरों से होनी चाहिए। विश्व की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा होनी चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन नौवीं कक्षा की छात्रा शिवानी कुमारी ने किया।

Posted By: Inextlive