चिरंजीवी स्कूल रांची में मना वल्र्ड अर्थ डे
रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी स्कूल के बच्चों ने धरती की प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा का संकल्प लेते हुए पृथ्वी दिवस मनाया। धरती के प्रति संवेदनशीलता तथा जागरूकता पैदा करने का एक यह एक सुंदर प्रयास था। इस अवसर पर सभी बच्चों ने प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में पृथ्वी को बचाने की प्रतिज्ञा ली। उसके बाद कक्षा नवम् के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा पृथ्वी बचाने के प्रति सजग तथा जागरूक रहने का संदेश दिया। कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा पर आधारित एक कविता प्रस्तुत की।कक्षा चार के बच्चों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने नन्हे हाथों से पौधे लगाए तथा उनमे पानी देकर उन्हें बचाने की सीख ली। कक्षा पांच के बच्चों ने पृथ्वी दिवस पर स्लोगन लिखकर उसे खूबसूरती से सजाया। ओपन माइक में हिस्सा
कक्षा छह के विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। कक्षा सात से बारहवीं तक के बच्चों ने पृथ्वी दिवस पर ओपन माइक में हिस्सा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा बच्चे फलों के बीज सुखाकर लाये थे जिनसे सीड बॉल्स बनाकर उनका उपयोग वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा। बच्चों ने विद्यालय परिसर में आयोजित सभी क्रियाकलापों में बहुत उत्साहित होकर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया। चिरंजीवी समूह की डायरेक्टर डॉ माया कुमार तथा प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी ने इस सुंदर प्रयास पर बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा उनका मनोबल बढ़ाया।