वर्कशॉप में जूनियर विंग एवं सीनियर विंग के स्टूडेंट्स ने लिया भाग


रांची (ब्यूरो) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तत्वावधान में पुंदाग स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सहजयोग मुख्य ध्यान केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जूनियर विंग एवं सीनियर विंग के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे,प्राचार्य पीके ठाकुर, हेडमिसट्रेस, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, कंप्यूटर एवं मीडिया विभाग के लीड, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं पीटी टीचर, योगा टीचर सहित सभी ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। योग-स्वास्थ का हिस्सा
इस कार्यक्रम के बाद सर्वांगीण विकास में खास रूझान रखने वाली जूनियर विंग की हेडमिसट्रेस गुंजन किंडो ने जूनियर विंग के सभी कक्षाओं (प्री नर्सरी से क्लास 5 ) योग-स्वास्थ का हिस्सा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को योगा करवाया। बच्चों को हेल्थ, फिटनेस एंड फूड के उपयोगिता के बारे बताया गया। जूनियर विंग की शिक्षिकाओ ने मजबूत संकल्प के साथ इस कार्यक्रम को हेडमिसट्रेस के नेतृत्व में सफल बनाया। बच्चे लाभान्वित होने के साथ साथ खुश नजर आए एवं खेल खेल में शिक्षा का आनंद उठाया।

Posted By: Inextlive