एसबीयू रांची में इंटरप्रीनियरशिप व इनोवेशन पर वर्कशॉप
रांची (ब्यूरो) । सरला बिरला यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल और आईक्यूएसी के सहयोग से आंत्रेप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन एज कैरियर ऑपर्च्युनिटी विषय पर विवि परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसबीयू के माननीय प्रभारी कुलपति प्रो एसबी डांडिन, आईआईसी अध्यक्ष व डीन डॉ पंकज गोस्वामी, उपाध्यक्ष व डीन डॉ संदीप कुमार, डीन डॉ नीलिमा पाठक ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एसबी डांडिन ने विद्यार्थियों को उनके कौशल के समुचित उपयोग के लिए उचित मार्गदर्शन लेने का सुझाव दिया। इंडस्ट्रीयलिट्स का सक्सेस
उन्होंने मुकेश अंबानी, रतन टाटा, नारायणमूर्ति जैसे सफल उद्यमियों की सफलता यात्रा से सीख लेने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला के दौरान डॉ गौतम तांती, डॉ पंकज गोस्वामी और डॉ संदीप कुमार ने भी अपने विचार रखे। संचालन डॉ। नित्या गर्ग ने किया। इस अवसर पर विवि के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ और फॉर्मेसी के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति विजय कुमार दलान, डॉ प्रदीप वर्मा और डीजी डॉ गोपाल पाठक ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।