शिक्षकों के लिए विहेब मैनेजमेंट पर रांची में वर्कशॉप
रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के शिक्षकों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जमशेदपुर की प्रधानाचार्या मौसमी दास द्वारा व्यवहार प्रबंधन विषय पर जानकारी साझा की गई। रत्ना सागर के सौजन्य से आयोजित इस सत्र का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा में विद्यार्थियों के व्यवहार को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए आवश्यक कौशल और तकनीकों से अवगत कराना था।संवाद कैसे किया जाए
मौसमी दास ने इस महत्वपूर्ण विषय पर गहन जानकारी दी और व्यवहार प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने उदाहरणों और गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को यह समझाया कि छात्रों के साथ संवाद कैसे की जाए, उनके अनुशासन को कैसे बनाए रखा जाए और एक सकारात्मक तथा प्रेरणादायक कक्षा वातावरण कैसे तैयार किया जाए। इस सत्र में चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे और उन्होंने इस ज्ञानवर्धक सत्र से बहुत महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। शिक्षकों ने मौसमी दास की व्यावहारिक सलाह और दिशा-निर्देशों की सराहना की, जो उन्हें अपनी शिक्षण पद्धति को और बेहतर बनाने में सहायक होंगे.इस अवसर पर चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल की प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी ने मौसमी दास को उनके इस महत्वपूर्ण सत्र और बहुमूल्य सुझावों के लिए धन्यवाद दिया और शिक्षकों को अपनी कक्षाओं में इस सत्र से प्राप्त ज्ञान को लागू करने के लिए प्रेरित किया।