रांची में पार्किंग वाले कर रहे मनमानी


रांची (ब्यूरो) । राजधानी रांची में लोगों को सुविधाएं देने के लिए रांची नगर निगम ने पार्किंग स्थल चिन्हित किया है। लेकिन पार्किंग वालों ने लोगों से अधिक पैसा वसूलने के लिए नया उपाय ढूंढ लिया है। पार्किंग स्थल पर जो रसीद लोगों को दी जा रही है उसमें कितना पैसा लेना है, वह मिटा दिया गया है। और लोगों से अपने मन मुताबिक पैसे मांगे जा रहे हैं। जिनको जानकारी है वो विरोध करते हैं, जिनको जानकारी नहीं है वो पैसा दे देते हैं।क्या है पार्किंग रेटरांची नगर निगम ने कार और बाइक का पार्किंग रेट तय कर दिया है। कार के लिए 20 रुपए और बाइक के लिए पांच रुपए का रेट रखा गया है। बाइक की रेट जो पांच रुपए है, उसे मिटा दिया गया है। निगम के आदेश को ठेंगा


राजधानी में विभिन्न स्थानों पर बने पार्किंग स्थलों पर निगम द्वारा तय किए गए शुल्क से अधिक वसूली होने पर नगर आयुक्त ने बाजार शाखा के सिटी मैनेजर को सभी ठेकेदारों को चेतावनी और नोटिस भी दिया है। इसके बाद भी यह नहीं रुक नहीं रहा है। 10 से 50 रुपए तक वसूली

शहर में पार्किंग के नाम पर लाखों की अवैध वसूली हो रही हैं। नियम के अनुसार, दोपहिया वाहन से पांच रुपये और चार पाहिया से 20 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाना चाहिए। शहर में कहीं भी इस नियम का पालन नहीं हो रहा। वाहनों से पार्किंग के नाम पर दस से पचास रुपये तक की वसूली हो रही है। प्रतिदिन हजारों लोग विभिन्न पार्किंग स्थलों पर गाड़ी पार्क करते है। निगम के अधीन शहर में लगभग 30 पार्किंग स्थल हैं, जिसका टेंडर दिया हुआ है। ठेकेदार आम लोगों के साथ निगम को भी चपत लगा रहे हैं। इससे एक ओर जहां आमलोगों की जेब से ज्यादा पैसे निकल रहे हैं, वहीं निगम को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। बोर्ड लगाया फिर भी अवैध वसूली मेन रोड में कई स्थलों पर निगम पार्किंग शुल्क का रेट बोर्ड लगा है। इसमें दो पहिया से पांच रुपये और चार पहिया वाहन से 20 रुपये पार्किंग शुल्क अंकित है। शायद ही लोग इस तथ्य को जानते हैं कि पहले दस मिनट तक के लिए पार्किंग नि:शुल्क हैं लेकिन होता यह है कि गाड़ी खड़ी करते ही पैसा ले लिया जाता है।पार्किंग को लेकर हो चुकी है मारपीट

हाल के दिनों में रांची के अरगोड़ा स्टेशन में पार्किंग में पैसे को लेकर झड़प हो गई। 3 लोगों के ऊपर चाकू से हमला किया गया, जिसमें पिता और बेटा बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में पुलिस ने तीनों घायलों को रिम्स में भर्ती कराया। दरअसल अरगोड़ा के रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के बाहर लगीं गाड़ी से पार्किंग काट रहे लोगों से अवैध पैसा मांगा जा रहा था, जिसके बाद मारपीट हो गई। जहां पार्किंग नहीं, वहां भी वसूली रांची में ठेकेदार ऐसी जगहों से भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं, जहां नगर निगम ने पार्किंग की नीलामी की ही नहीं है। ऐसी जगहों पर वसूली हो रही है। जबकि निगम ने लोगों से अपील की है कि चिन्हित स्थलों से अलग वाहन खड़े करने पर पार्किंग शुल्क की वसूली हो तो फ ौरन इसकी शिकायत थाने में या नगर निगम द्वारा जारी नंबर पर करें।

Posted By: Inextlive