आदित्य विक्रम ने कर्बला चौक के पास सुनी व्यवसायियों की समस्याएं


रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल ने शुक्रवार को संवाद, संबंध एवं समृद्ध यात्रा के तहत कर्बला चौक के समीप मिशन रोड एवं चर्च रोड में पदयात्रा कर दुकानों एवं मुहल्लेवासियों की समस्याओं से अवगत हुए एवं वहां उत्पन्न परेशानियों को समझा। मुलाकात के दौरान दुकानदारों ने बताया कि यहां लोग ड्रेनेज से परेशान हैं। बारिश के बाद पानी दुकानों, घरों एवं सडक़ों पर भर जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है। इससे उनके व्यापार पर भी काफ़ी असर पड़ता है। साथ ही लोगों ने बताया कि यहां ट्रैफिक की भी समस्या हैं। गलियों में सडक़ें खऱाब हैं एवं स्ट्रीट लाइट की भी कमी है। नगर आयुक्त को बताएंगे
मौक़े पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि यहां के दुकानदार काफी त्रस्त हैं। उन्होंने आश्वासन दिया की इन सभी समस्याओं को लेकर वे नगर आयुक्त को बताएंगे। ताकि आम लोगों की परेशानियां जल्द से जल्द हल हो सके। पदयात्रा में मेहराब आलम, आसिफ़ अहमद, बंटी, नफ़ीज़, दानिश, अश्फ़ाक़, आफ़ताब ख़ान, यश, आबिद अंसारी, बंटी ख़ान, आफ़ताब आलम,सरिता देवी, अनीता देवी, रिंकु देवी, अनिल सिंह, सूरज झा, पुनीत नायक, अदनान शेख आदि लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive