सर्कुलर रोड रांची में खुला वेस्टर्न मॉल
रांची (ब्यूरो) । वेस्टर्न मॉल का उद्घाटन पैंटालून्स के अपोजिट, सर्कुलर रोड, डांगराटोली, रांची में हुआ। यह मील का पत्थर संदीप, विपुल और रितुल मुंजाल के अटूट समर्पण और अथक प्रयास का प्रमाण है। ये मॉल संदीप मुंजाल, विपुल मुंजाल और रितुल मुंजाल के हार्डवर्क और डेडिकेशन के द्वारा शुरू किया गया है। इस मॉल के उद्घाटन में प्रकाश मुंजाल, उषा मुंजाल, हरीश मुंजाल, सुषमा मुंजाल, संदीप मुंजाल, ख्याति मुंजाल, विपुल मुंजाल, प्रेरणा मुंजाल, रितुल मुंजाल, हनीत मुंजाल, आशा गुप्ता, एसपी गुप्ता और अन्य सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा, कई अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित थे, जो इस मौके को और अधिक यादगार बनाने में योगदान किया। जमकर खरीदारी की
मौके पर सैकड़ों लोगों ने जमकर खरीदारी की, बहुत सारे ऑफर्स नए उद्धघाटन हुए शॉप्स तानेरा, मिया, हेलियोस, फास्ट्रैक, और अन्य प्रसिद्ध ब्रांड्स के द्वारा दिए गए थे। सभी अतिथियों और ग्राहकों ने ऑफर्स का लाभ उठाया। वेस्टर्न मॉल का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण था जब मुंजाल परिवार ने इसे रांची के लोगों के लिए उपहार के रूप में प्रस्तुत किया। वेस्टर्न मॉल का डिज़ाइन एक सुंदर और मनमोहक अंदाज में किया गया है। यहां पर कई प्रसिद्ध ब्रांड्स के शॉप्स, जैसे कि तानेरा, मिया, हेलियोस, फास्ट्रैक, और अन्य प्रसिद्ध ब्रांड्स मौजूद हैं, जो खरीदारी प्रेमियों के लिए आकर्षक होते हैं। वेस्टर्न मॉल का यह उद्घाटन रांची शहर के विकास में महत्वपूर्ण कदम है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खुला 32वां ब्रांचग्राम मंझने, गिरिडीह जिले में डीएफएस के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पहली ब्रिक एंड मॉर्टर शाखा का उद्घाटन एसके जहागीरदार सीजीएम नाबार्ड रांची, गौतम कुमार, जीएम नाबार्ड और शिखा चौधरी अंचल प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र रांची अंचल के द्वारा उद्घाटन किया गया। शिखा चौधरी ने उपस्थित करीब 100 ग्रामीणों को बैंकिंग और बचत के महत्त्व के बारे बताया, साथ ही बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।