सफलता के लिए जरूरी है लगातार सीखते रहना


रांची (ब्यूरो) । जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में सत्र 2024-2025 के ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं ह्यूमैनिटीज के विद्यार्थियों के लिए अभिनदंन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिन्हा, प्राचार्य समरजीत जाना एवं उप प्राचार्यों के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् विद्यालय के झारखंड के नीट टॉपर मानव प्रियदर्शी, जेईई मेंस टॉपर प्रियांश प्रांजल, क्लैट टॉपर जागृति राज और दिव्यांगता श्रेणी में बारहवीं के टॉपर हेमंत कुमार को मंच पर स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। नवांगतुक छात्रों को विषयवार उनके फैकल्टी से भी परिचय कराया गया। विद्यालय की काउंसलर श्रीलेखा मेनन ने सफल महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग का वीडियो और पूर्ववर्ती छात्रों के सफल जीवन यात्रा के बारे में बताकर भावी जीवन मे छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।वीडियो क्लिप के जरिए


कक्षा बारहवीं के छात्रों ने वीडियो क्लिप के माध्यम से विद्यालय परिसर, विद्यालयी गतिविधियों और नियमों से रु-ब-रु किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिन्हा ने कहा कि आज के बच्चे बहुत ही होनहार व समझदार हैं। उन्हें केवल तरासने और उचित मार्गदर्शन देने की जरूरत है। यह कार्य शिक्षक-

अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही संभव हो पाएगा। अत: अभिभावक बच्चों की दैनिक गतिविधियां, उनके स्वास्थ्य, स्वभाव पर हमेशा ध्यान रखें और समय-समय पर विद्यालय आकर शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के अध्ययन एवं उनकी गतिविधियों की अद्यतन जानकारी लेते रहें। सफलता के लिए जरूरीप्राचार्य समरजीत जाना ने पिछले वर्ष विद्यालय से यूपीएससी में सफल होने वाले विद्यार्थियों की लंबी सूची गिनाई। उन्होंने कहा कि कर्तव्य और जिम्मेदारी के सम्यक निर्वहन का नाम जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली है। आज की दिन अपने सिनियर छात्रों की जिम्मेदारी लेने का समय है। सफलता के लिए जरूरी है अनुशासन बद्ध और खुश रहकर निरंतर सीखते रहना। यह निरंतरता नियमित रूप से क्लास करते रहने से बनी रहती है जहां कक्षा में सीखने के ज्यादा-से-ज्यादा मौके मिलते हैं। याद रखें सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। प्रतियोगी परीक्षा में अपने पंखों को उडान देने के लिए आपके पास अनंत आकाश है। अत: एक-दूसरे से सीखें, प्रयास से कभी पीछे नहीं हटें और नियमित रूप से शिक्षकों की सहायता लें। मौके पर उप प्राचार्य एसके झा, बीएन झा, संजय कुमार, छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष अमित रॉय, विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी एलएन पटनायक, विभागाध्यक्ष अनुपमा श्रीवास्तव, कार्यक्रम समन्वयिका सुष्मिता मिश्रा, वरीय शिक्षक डॉ मोती प्रसाद आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive