आरएलएसवाई कॉलेज रांची में स्वागत व विदाई कार्यक्रम
रांची (ब्यूरो) । राम लखन सिंह यादव कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा स्नातक सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का स्वागत एवं स्नातक सेमेस्टर 6 तथा स्नातकोत्तर सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन यूजी सेमेस्टर 2 तथा पीजी सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूगोल विभाग के एचओडी डॉ सुबोध कुमार दास के द्वारा किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ आशुतोष एवं सुनील कुमार की उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में भूगोल विभाग के अरविंद प्रसाद, निहारिका महतो तथा जय नारायण महतो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सोलो सांग पेश किया
मंच संचालन का कार्य शिप्रा, सोनाली तथा रवि प्रताप के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के समापन की घोषणा शिप्रा के द्वारा की गई। स्वागत एवं विदाई समारोह में कई सारे कार्यक्रम जैसे, स्वागत गान श्रुति के द्वारा सोलो डांस राज, हेमंत तथा रिया, सोलो सांग अजय तथा रामानुज और ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं मिमिक्री, रैंप वॉक, मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स आदि कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए। मिस फ्रेेशर्स वंदना कुमारी तथा श्री फ्रेेशर्स संजय कुमार मुंडा को चुना गया। वहीं मिस फेयरवेल पल्लवी एवं दीपांजलि को चुना गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथलेश कुमार, रवि प्रताप, विक्रम, ऋषि पांडे, सुहानी, सुमन, पूजा, पलक, आशीष आभा तथा एनसीसी कैडेट्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।