नगर निगम के टैंकर से शुरू हुआ सप्लाई. कुछ वार्डों में ही पहुंच रहा है नगर निगम का टैंकर. सूखने लगी हैं घरों में कराई गई बोरिंग. नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर. 0651-2200025 व 9431104429 हेल्पलाइन नंबर पर पानी के लिए करें संपर्क.

रांची(ब्यूरो)। अभी गर्मी के मौसम ने ठीक से दस्तक भी नहीं दी है और अभी से ही सिटी में पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कई इलाकों में पानी के लिए लोग जद्दोजहद करते हुए देखे जा रहे हैं। दूर-दराज से लोग पानी लेकर आ रहे हैं ताकि घर के जरूरी काम निपटा सकें। हालांकि, नगर निगम का टैंकर ही इस बार भी लोगों की प्यास बुझाने में उपयोगी साबित होगा। क्योंकि बीते पांच साल से भी अधिक समय से चल रही अमृत योजना और नल जल योजना आज भी अधूरी है। घर-घर तक नल से जल अभी नहीं पहुंच रहा है। इधर बढ़ती गर्मी और पानी की किल्लत को देखते हुए नगर निगम ने टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। हालांकि, फिलहाल वार्ड संख्या 37, 51 और 52 में ही टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है।
टैंकर पहुंचते ही भीड़
निगम का टैंकर आते ही लोगों की भीड़ लग जा रही है। टैंकर देखते ही बर्तन-बाल्टी लेकर लोग पहुंच जाते हैं, जहां काफी संख्या में लोग पानी के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं अपने घरों में भी आपात स्थिति के लिए पानी का स्टॉक कर रहे हैं, जिससे कि उन्हें पानी के लिए दौड़ न लगानी पड़े। बता दें कि रांची नगर निगम ने पानी की किल्लत से निपटने के लिए समर एक्शन प्लान बनाया है। रांची नगर निगम क्षेत्र में 53 वार्ड आते है, जिसमें सवा दो लाख से अधिक हाउस होल्ड्स रजिस्टर्ड हैं। निगम क्षेत्र में 350 से अधिक जोन ड्राई जोन के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन इलाकों में पानी की सप्लाई 75 टैंकरों से करने की योजना निगम ने बनाई है, जिससे कि लोगों को जरूरत का पानी उपलब्ध कराया जा सके। इसके बाद भी टैंकर की जरूरत पड़ती है तो निगम भाड़े पर टैंकर लेकर पानी की सप्लाई करेगा, ताकि हर किसी को कम से कम खाना बनाने और पीने का पानी मिल सके।
सूखने लगी घरों की बोरिंग
घरों की बोरिंग भी सूखने लगी है। अगर यही स्थिति रही तो इसबार सिटी में पानी के लिए हाहाकार मचेगा। हर साल गर्मी के मौसम में शहर में पानी के लिए हाहाकार मचता है। लेकिन फिर भी इससे निपटने के लिए पूर्व से कोई प्लानिंग नहीं की जाती है। जब समस्या विकराल होने लगती है तब निगम के अधिकारियों की नींद खुलती है। आनन-फानन में आदेश-निर्देश जारी किए जाते हैं, जो सिर्फ हवा-हवाई ही साबित होते हैं। पानी की समस्या को लेकर निवर्तमान पार्षद भी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन देखना है अब नगर निगम इस समस्या से कैसे निजात पाता है।
नहीं था पानी, छोडऩा पड़ा घर
पिछले साल पानी का संकट काफी था। टैंकर से भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। वहीं घरों की बोरिंग भी जवाब दे चुकी थी। आखिर हरमू के अलावा कडरू, अशोक नगर, डोरंडा इलाके में ग्राउंड वाटर लेवल काफी नीचे जा चुका था। जिससे कि लोगों को पीने के पानी के लिए दौड़ लगानी पड़ रही थी। इस समस्या को देखते हुए लोग अपना घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए थे। वहीं रेंट पर रह रहे लोग भी पानी की समस्या को देखते हुए नए ठिकानों की तलाश में जुट गए थे। इस बार भी ड्राई जोन में रहने वाले लोगों को इसकी चिंता सताने लगी है।
निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पानी की होने वाली समस्या को देखते हुए रांची नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पानी से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर 0651-2200025 और 9431104429 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या कहती है पब्लिक
पानी की किल्लत अभी से ही बढऩे लगी है। बोरिंग से गंदा पानी आ रहा है। गर्मी अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है और यह स्थिति है। मई-जून में पता नहीं क्या हाल होगा।
- मुकेश कुमार

पानी की समस्या हर साल राजधानी वासियों को झेलनी पड़ती है। फिर भी इससे बचने के लिए ठोस पहल नहीं की जाती है। फिर से आम लोगों के लिए निगम का टैंकर ही सहारा बनेगा।
- गुप्तेश्वर सिंह

ज्यादा देर तक मोटर नहीं चला रहे हैं। अभी मार्च का ही महीना है और ये हाल है। आने वाले समय में परेशानी और बढ़ सकती है। ग्राउंड वाटर रिर्सोसेज बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
- मीना कुमारी

बरसात में करोड़ो लीटर पानी बहकर बर्बाद हो जाता है। इसे सेव कर लिया जाए तो समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकता है। प्रत्येक नागरिक को अपने घर में हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाना चाहिए।
- रंजू कुमारी

Posted By: Inextlive