वोटिंग के लिए स्टूडेंट्स को किया अवेयर


रांची (ब्यूरो) । संत जॉन हाई स्कूल, लिटिल ऐंजल हाई स्कूल, ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल, बेथेसदा गर्ल्स हाई स्कूल, एलिजाबेथ गर्ल्स हाई स्कूल एवं गॉस्नर हाई स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शिक्षित किया गया की वे कैसे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करें। उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 भरने, सुधर हेतु फॉर्म 8 एवं अन्य फॉर्म की जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबर 1950साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं से दूसरों की मदद जैसे - बुजुुर्ग, दिव्यांग एवं अन्य के साथ सारी जानकारी साझा करते हुए उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गई। छात्र छात्राएं निर्वाचन प्रक्रिया में अपना योगदान देने हेतु उत्साहित थे। 87वां सुंदरकांड पाठ आज


श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 87वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का आयोजन 4.30 बजे से किया गया है। सुनील मोदी आशा मोदी अपने परिवार साथ हनुमान महाराज की अखंड 'योति प्रज्वलित करेंगे।सर्जरी लेजर तकनीक पर वर्कशॉप

झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार और एमपी के 100 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञों ने सोमवार को खुद को नए युग की दर्द रहित बिना सर्जरी लेजर तकनीक से जोडऩे के लिए एक कार्यशाला सह शिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया, जो मौजूदा पारंपरिक महिला स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के लिए अधिक प्रभावी समाधान है। आरओजीएस - रांची ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी और हीगर इंडिया ने रांची में डॉ। लाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की डॉ। श्वेता लाल और डॉ। शब्दिका लाल के सहयोग से सौंदर्य और कॉस्मेटिक स्त्री रोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए सत्र का आयोजन किया, जहां मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया।

Posted By: Inextlive