आरयू की एनएसएस स्वयंसेवक मतदान के लिए कर रहे अवेयर. मधुकम बस्ती में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान


रांची(ब्यूरो)। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान अब महाविद्यालय परिसरों से निकलकर गोद लिए गए स्लम्स एवं गांवों में भी आम नागरिकों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ कर दिया है। राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवक अपना सामाजिक दायित्व का अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं एवं अपने अपने कॉलेज कैंपस से कम्युनिटी के बीच सघन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहें हैं। यह अभियान 28 फरवरी से शुरू हुआ है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने कहा कि एनएसएस पहली बार मतदाता बने ऐसे युवाओं के बीच विशेष फोकस करते हुए उनको मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनसे अपील भी कर रहें हैं कि आप पहली बार मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी पूरी आस्था बनाएं। आपको मतदान करने का जो अधिकार प्राप्त हुआ है उस अधिकार का पूरा सम्मान करें। मधुकम बस्ती में अभियान
मारवाड़ी कॉलेज द्वारा गोद लिए गए मधुकम बस्ती में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों के घर-घर जाकर सर्वे किया एवं उनसे मतदान करने की अपील भी की। मधुकम बस्ती में विगत एक वर्ष से एनएसएस द्वारा 80 छोटे-छोटे बच्चों को गोद लेकर उन नौनिहालों को सुसंस्कारित, खेल खेल में पढ़ाई, उनके व्यक्तित्व विकास में सहयोग करना एवं उनके अंदर आत्मविश्वास विकसित करने का कार्य प्रत्येक रविवार को एन एस एस के 80 स्वयंसेवक लगे हैं। इसके लिए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमश: अनुभव चक्रवर्ती, डॉ जयप्रकाश रजक एवं डॉ ज्योति किंडो द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों को बार-बार प्रेरित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस टीम लीडर्स अतुल कुमार, मो अजहर आलम, कृष्णा कुमार, श्रुति कुमारी, भूमि कुमारी, काजल कुमारी, दिव्या कुमारी, पीयूष कुमार, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी, श्रेया कुमारी, सृष्टि कुमारी आदि का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive