चार धाम से कम नहीं है शहीद के गांव जाना
रांची (ब्यूरो) । बुधवार को शहीद पाण्डेय गणपत राय स्मारक समिति भौरो, भंडरा लोहरदगा की ओर से भौरो गांव लोहरदगा में शहीद पाण्डेय गणपत राय जी कि 215 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर जिला प्रशासन कि ओर से भव्य विकास व स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने कई विकास योजनाओं का लाभ भी उठाया।इस अवसर पर अतिथियों ने शहिद पाण्डेय गणपत राय की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर ग्रामीण स्कूली ब'चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस अवसर लोहरदगा के लोक कलाकारों के द्वारा कई शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती पर कई गीत पेश किए गए।ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह रा'यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, लोहरदगा के लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा, गांव की मुखिया सुमंती देवी उपस्थित थीं।वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोहरदगा डी सी बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हरीश बिन जमा, डीडीसी दिलीप प्रसाद सिंह, वीडियो रंजित सिन्हा, हिंडालको के जीएम आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर शहीद के परिजन पांडेय पीएन राय, संध्या रानी, अनिता श्रीवास्तव, चांदनी व चंदन, राजेश्वर नाथ आलोक व संगीता, राजीव सिन्हा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।