Prakash Parv Ranchi : श्रीगुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कृष्णा नगर कॉलोनी में सजा विशेष दीवान. 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका. नगर कीर्तन शोभायात्रा में शबद गायन गूंजे. गुरु का अटूट लंगर चला.


रांची(ब्यूरो)। सतगुर नानक परगट्या मिट्टी धुंध जग चानन होआ, गुरु बिन घोर अंधार गुर बिन समझ ना आवै, कर किरपा तेरे गुण गावां तू दाता दातार तेरा दित्ता खांवड़ांविश्व विख्यात सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले के शबद गायनों से पूरा माहौल नानकमय हो रहा था। पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के समक्ष माथा टेका। मौका था श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से सजे विशेष दीवान का। रातू रोड कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में भव्य दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत से पहले सुबह नौ बजे गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प पालकी में विराजमान कर शबद गायन करते हुए प्रभातफेरी की शक्ल में गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह की अगुवाई में दीवान में सुशोभित किया गया। रास्ते भर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्प वर्षा की गई। प्रतिभाशाली बच्चों को अवार्ड


मौके पर गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को स्व मुखी मोहन लाल मिढा स्मृति अवॉर्ड, स्व गुरमुख दास मिढा स्मृति अवॉर्ड, स्व विशन सिंह सुखीजा एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड व स्व रणजीत सिंह बेदी मेमोरियल अवार्ड, स्व ओम प्रकाश छाबड़ा व स्वर्गीय कांता देवी छाबड़ा स्मृति अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के हेड क्लर्क दिनेश गुप्ता को उनके द्वारा चालीस सालों से की जा रही सेवा के लिए उन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउड के पूर्व प्रिंसिपल मनोहर लाल मिड्ढा, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष नीरज गखड, सचिव अश्विनी सुखीजा, हरविंदर सिंह बेदी, स्कूल कमिटी सदस्य डॉ अजय छाबड़ा, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, एवं सागर थरेजा ने बच्चों को अवार्ड प्रदान किया।अटूट लंगर चलाश्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दोपहर 2.30 बजे विशेष दीवान की समाप्ति हुई। दोपहर एक बजे से सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया। इसमें पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बिना जाति धर्म के भेद भाव के एक साथ पंगत में बैठ कर गुरु का लंगर छका। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा गुरुनानक ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में छह महिला समेत कुल 52 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी एवं गुरुद्वारा मैदान में विभिन्न संगठनों का सेवा शिविर लगाने के लिए धन्यवाद किया।

भव्य नगर कीर्तनदीवान की समाप्ति के बाद दोपहर 2.35 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन से पहले पुष्प सवारी पर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया तत्पश्चात पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा मैदान से आरंभ होकर मेट्रो गली, रातू रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक,गांधी चौक,शहीद चौक,शास्त्री मार्केट,सर्जना चौक,डेली मार्केट,चर्च कॉम्प्लेक्स एवं लाला लाजपत राय चौक होते हुए रात आठ बजे पी.पी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर अरदास के साथ समाप्त हो गया। मौके पर गुरु सिंह सभा मेन रोड गुरुद्वारा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया।

Posted By: Inextlive