भ्रष्टाचार से निपटने में प्रौद्योगिकी का उपयोग पर डिबेट कॉम्पटीशन


रांची (ब्यूरो) । सीएमपीडीआई ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के प्रस्तावना के रूप में क्रमश: रांची के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के छात्रों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए &&भ्रष्टाचार से निपटने में प्रौद्योगिकी का उपयोग&य&य विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और &&सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। मालूम हो कि सीएमपीडीआई 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक &&सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि&य&य विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 मनाएगा और इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता जैसे विभिन्न आंतरिक/घरेलू और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेगा। भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में जागरूकता बढाने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के दरम्यान नुक्क ड़ नाटक, ग्राम सभा, वॉकथॉन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता अभियान के रूप में
केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी), नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार सीएमपीडीआई सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 की प्रस्तावना के रूप में &&निवारक सतर्कता विषय पर 16 अगस्त, 2024 से 15 नवम्बर, 2024 तक जागरूकता अभियान मना रहा है। इस तीन महीने के दौरान क्षमता निर्माण कार्यक्रम, व्यवस्थित सुधार उपायों की पहचान एवं कार्यान्वयन, परिपत्र/दिशानिर्देश/मैनुअल का अद्यतनीकरण, दिनांक 30.06.2024 से पूर्व प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एवं गतिशील डिजिटल उपस्थिति जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

Posted By: Inextlive