एचईसी सीएमडी से रांची में मिला संघ
रांची (ब्यूरो) । बुधवार को एचईसी के प्रभारी सीएमडी केएस मूर्ति से एचईसी मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष जीतू लोहरा, महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने सीएमडी से मुलाकात कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर सीएमडी को एचईसी की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया और ज्ञापन सौंपा जिसमें सीएमडी ने कहा की एचईसी में बहुत पोटेंशियल है। अगर टीम भावना से काम किया जाए तो एचईसी निश्चित तौर पर चलेगी। उत्पादन होना जरूरीउन्होंने कहा कि कारखाने में जब तक उत्पादन नहीं होगा तब किसी उसे नहीं चलाया जा सकता है। वहीं महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने कहा की कर्मचारियों की ओर से प्रबंधन को हमेशा साकारात्मक सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर निदेशक वित्त, निदेशक कार्मिक, निदेशक विपणन, निदेशक उत्पादन एवं सभी यूनियनों के पदाधिकारी और सचिव विकास तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे, मनोज कुमार, संजय कुमार, एवं अन्य लोग शामिल हुए।
सीएमडी से मिले संजय सेठ
सांसद माननीय संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जायसवाल ने एचईसी के प्रभारी सीएमडी केएस मूर्ति से एचईसी मुख्यालय में मुलाकात की। मौके पर संजय सेठ ने कहा की कर्मियों का नियमित वेतन भुगतान जरूरी है। उन्होंने सीएमडी से सीऑफडी हटाने की भी बात कही और सभी अधिकारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने की भी बात कही। सेठ ने कहा कि एचईसी में उत्पादन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जिससे सुचारु रूप से फैक्ट्री को चलायी जा सके। उन्होंने बचे हुए वर्क आर्डर को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।