रांची में उमंग सावन मेला 18 से, पोस्टर लौंच
रांची (ब्यूरो) । हमारी भारतीय संस्कृति त्योहारों से पूर्ण है। हर त्यौहार पर परंपरा के अनुसार कुछ न कुछ आवश्यकताएं हर परिवार की होती है। सावन की बारिश के साथ हमारे त्योहारों की शुरुआत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुमन चितलांगिया, संगीता चितलांगिया, रेनू फलोर, शशि डागा के द्वारा उमंग सावन मेला कम एग्जिबिशन किया जा रहा है। यह एग्जिबिशन स्टाल धारक एवं ग्राहकों के डिमांड से किया जा रहा है। इस प्लेटफार्म में कई महिलाओं को अपनी पहचान मिली है और आगे भी मिलती रहेगी। क्राफ्ट्स से जुड़ेे सामान
एग्जिबिशन में रियल गोल्ड डायमंड एवं पोलकी वेलरी सिल्क व बनारसी साडिय़ां, डिजाइनर गाउन सूट, राखी, बेड कवर, बेडशीट, विभिन्न तरह के बैग, हस्त शिल्प द्वारा निर्मित सामान, लड्डू गोपाल की पोशाकें, बंदरवार, फुटवियर, बच्चों के लिए गिफ्ट्स एवं उनके क्राफ्ट्स से जुड़ेे सामान, राजस्थानी मुखवास जैसे कोई तरह के स्टाल्स होंगे। तीन दिवसीय एग्जिभीशन में झारखण्ड,सूरत, कोलकाता, जयपुर,बनारस ओडिसा, बेंगलुरु के उद्यमियों द्वारा लगाई जा रही है।कॉनफेरेन्स सह पोस्टर विमोचन में माहेश्वरी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष शिव शंकर साबू,उपाध्यक्ष गोवर्धन जी भाला, सचिव नरेंद्र जी लखोटिया के साथ विनीता चितलांगिया, रश्मि मालपानी, पूनम राठी, एवं भवन में रहने वाले सभी मेंबर्स का साथ रहा।