पेमेंट नहीं, काटे गए बिजली के 286 कनेक्शन
रांची : बिजली विभाग ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान सोमवार से शुरू कर दिया। पहले दिन 286 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन पर कुल 43 लाख 57 हजार रुपये का बकाया है। बिजली विभाग के वसूली गैंग इन बकायेदारों के पास गए थे। लेकिन, इन लोगों ने भुगतान में कोई तत्परता नहीं दिखाई। इसके बाद इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए। जबकि, 1135 उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा कर दिया।
वसूली अभियान का निर्देशगौरतलब है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को सोमवार से बिजली बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान शुरू करने को कहा था। निर्देश था कि 10 हजार रुपये से ऊपर के सभी बकायेदारों पर कार्रवाई की जाए। अगर यह तत्काल बिल जमा करते हैं तो छोड़ दिया जाए। वरना इन के कनेक्शन काट दिए जाएं। रांची सर्किल में 10 हजार रुपये से अधिक बिजली के बिल के 30,000 बकाएदार हैं। इन पर 30 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार से इस अभियान में और तेजी लाई जाएगी। गौरतलब है कि महाप्रबंधक बिजली के बिल की वसूली के लिए राजधानी के 6 सर्किल में कुल 68 वसूली केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक गैंग को निर्देश दिया गया है कि वह कम से कम प्रतिदिन 25 बकायेदारों के यहां जाकर उनका बिल जमा कराएं और बिल जमा नहीं करने पर उनका कनेक्शन काट दें।