सेंट गेब्रियल स्कूल रांची में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
रांची (ब्यूरो) । सेंट गेब्रियल एंड मोनिका विद्यालय एदलहातू मोराबादी में शुक्रवार को निदेशक सह प्राचार्या के पिता स्वर्गीय गेब्रियल केरकेट्टा की आठवीं पुण्यतिथि पर स्कूल परिवार की सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कड़ी मेहनत, समय पाबंदी, शिक्षा पर विशेष महत्व आदि बातों को प्राचार्या ने रखा।शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक
झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के आवश्यकता आधारित शिक्षकों की उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से कई बिंदुओं पर साकारात्मक वार्ता हुई, जिसमें 57700 रुपये के साथ टीए, डीए, एचआरए, मेडिकल तथा अन्य भत्तों के साथ 82442 रुपये फिक्स मासिक वेतन देने, सेवा 65 वर्ष की आयु तक करने, वेतन के भुगतान में बिना वजह प्रपत्र दिए जाते हैं उनसे मुक्त करने, वेतन के भुगतान मे प्रत्येक माह नियत समय पर करना शामिल है। मौके पर मंत्री ने उपरोक्त बातों पर गंभीरता दिखाई और आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी मांगों को कैबिनेट में रखा जाएगा और सरकार से मंजूरी दिलाई जाएगी। उपरोक्त के बातों के लिए सभी आवश्यकता आधारित शिक्षकों ने सरकार की प्रशंसा की और आशा व्यक्त किया कि सीएम हेमंत सोरेन उपरोक्त मुद्दों को समाधान करके उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने में भूमिका निभाएंगे।