सुबह से शाम, जाम ही जाम
रांची के लोगों के लिए शनिवार का दिन ट्रैफिक जाम से जूझने के नाम रहा। कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण से पहले नयी ट्रैफिक व्यवस्था के अभ्यास के क्रम में कोकर से बहू बाजार जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया, जिससे कोकर से लालपुर और सहायक गलियों में गाडि़यां रेंगती नजर आयीं। नयी व्यवस्था से आधा शहर हलकान रहा। दो पहिया से लेकर चार पहिया तक के हर तरह के वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। स्कूल बसों को भी निर्धारित समय से काफी ज्यादा समय अपने गंतव्य पर पहुंचने में लग गया।
हाई लाइटर -05 हजार वाहन तीन घंटे तक फंसे रहे सर्कुलर रोड में - 130 जवान और 12 अधिकारियों के छूटे पसीने ट्रैफिक कंट्रोल में - 2.5 घंटे लग गए कोकर से बहूबाजार पहुंचने में -300 वाहन फंसे थे पीस रोड में दिन के 12 बजे- 01 घंटा लग गया डिस्टलरी पुल से लालपुर चौक आने में
1.25 किमी लंबा होगा कांटाटोली का प्रस्तावित फ्लाईओवरॉ -09 सितंबर को होगा फ्लाईओवर का शिलान्यास -31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर को भी ऐसा ही ट्रायल - स्कूली बसें, एंबुलेंस और मोटरसाइकिल सवार को दी गई थी राहत - कोकर-कांटाटोली-बहूबाजार वाले रास्ते में दो जगह बैरियर लगाये गये थे