मेले में लगाए गए हैं विभिन्न समानों के 125 स्टॉल्स


रांची (ब्यूरो) । गांधी शिल्प मेला, डीएवी कपिल देव मैदान में 10 दिवसीय शिल्प मेले के अखिरी दिन रविवार को संपन्न होगा$ इस मेला का मुख्य आकर्षण- टेराकोटा, डोकरा, बांस बेत फर्नीचर जुट द्वारा निर्मित वस्तुए, लखनवी चिकन, शांतिनिकेतन का हस्तशिल्प, कार्पेट, दरी, मेटल क्राफ्ट, पत्थर की मूर्तिया, ट्राइबल जेवेलेरी टेक्सटाइल कसीदा कारी साडिय़ां, सलवार सूट तथा कुर्ता पैजमा विभिन्न प्रकार के सजावट के सामान, ड्राइ फ्लावर पेंटिंग इत्यादि के लगभग 125 स्टॉल लगाई गयी है$ ताकि स्थानीय शिल्पियों को अपना उत्पाद विक्री करने का अवसर प्राप्त हो सके। मेले में सम्पूर्ण भारतवर्ष के हस्तशिल्प, हैण्डी क्राफाफ्ट तथा विशेषकर झारखंड के उत्पादों का विशाल संग्रह उपलब्ध है$ अंतिम दिन ड्रॉइंग और डांस कंपटीशन का आयोजन किया जायेगा और विनर्स को सम्मानित किए जाएंगे$केएसबी लि का 2247 करोड़ सेल्स रेवेन्यु
बिजनेस हाइलाइट्स का सारांश देते हुए, केएसबी लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग वाईस प्रेसिडेंट, प्रशांत कुमार ने कहा, इस साल हमने 23.3 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ असाधारण सेल्स रिवेन्यु दर्ज किया है$ हमने ऊर्जा, सौर, वाल्व, सामान्य उद्योग, जल और वेस्टवाटर, और बिल्डिंग सर्विस सहित सभी सेगमेंट में ऑर्डर इनफ्लो में वृद्धि देखी है और अपने सफलता पर केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, हम आने वाले वर्ष में अपने सभी सेगमेंट में और गहराई से उतरने के के लिए तैयार हैं$ निर्यात व्यवसाय में हमारी वृद्धि का सिलसिला जारी है, हम एक सुसंगत और बढ़ती हुई वैश्विक उपस्थिति बनाए हुए हैं$ आने वाले समय में हम रक्षा क्षेत्र में प्रगतिशील व्यावसायिक अवसरों को लेकर भी आशावादी हैं$ चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, महेश भावे ने कहा कि, बाजार में चल रही अनिश्चितताओं के बावजूद हमनें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है$ सेल्स रिवेन्यु में 23.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, कंपनी 207 करोड़ रुपये की कुल व्यापक आय में 20.00 प्रतिशत की वृद्धि हासिल कर सकती है।

Posted By: Inextlive