ठिकेदार डॉट कॉम कंपनी का रांची में खुला कार्यालय
रांची़ (ब्यूरो) । मंगलवार को लालपुर, रांची में ठिकेदार डॉट कॉम की चौथी सालगिरह के अवसर पर नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ। दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार तथा भारत के अन्य रा'यों में कन्स्ट्रक्शन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के बाद अब ठिकेदार डॉट कॉम ने झारखंड के रांची में अपने ब्रांच की शुरुआत की है। आपको बता दें कि ठिकेदार डॉट कॉम की स्थापना 28 मई, वर्ष 2020 में सुजीत कुमार मिश्रा (बी.आर्क) एवं जेनी सिंह (बी.आर्क व एमबीए) द्वारा की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्स्ट्रक्शन के दौरान होने वाली परेशानियों से आम लोगों को छुटकारा दिलाना था और अपनी कार्य अवधि में ठिकेदार ने अपने इस लक्ष्य को पूरा भी किया है और आगे भी करते रहेंगे। मुकाम हासिल कर रही
मालूम हो कि इस कंपनी की शुरुआत कोरोना काल में की गई, परंतु अपने दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम तथा सुजीत कुमार मिश्रा एवं जेनी सिंह के सफल मार्गदर्शन के साथ यह कंपनी हर दिन एक नए मुकाम को हासिल कर रही है। यही कारण है कि जिंदल स्टील लिमिटेड के एम डी श्री विमलेंद्र झा जो की टाटा स्टील व अंबुजा सीमेंट के पूर्व सीईओ भी रह चुके हैं उन्होंने अपना विश्वास ठिकेदार डॉट कॉम पर दिखाया और इस कंपनी के इंवेस्टर बने। स्थापना के 4 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में ठिकेदार डॉट कॉम की नई शाखा का उद्घाटन राजधानी रांची में हुआ। इस अवसर पर कंपनी के फाउंडर तथा सीईओ मिश्रा ने कहा कि वे बीआईटी मेसरा के स्टूडेंट रह चुके हैं और इस शहर में अपनी इस कंपनी का ब्रांच खोल कर अपनी शिक्षा भूमि को गुरु दक्षिणा देने में उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने बताया कि उनकी यह कंपनी न केवल शहर के सौंदर्यीकरण में हिस्सेदार बनेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी। मिश्रा ने कहा कि ठिकेदार डॉट कॉम अपना सालगिरह मना रहा है और कामयाबी के इस चार साल में इस कंपनी ने विश्वास के कई आंकड़ें भी हासिल किए हैं। लोगों से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद के कारण ही कंपनी ने झारखंड में भी अपने कदम रखे हैं।