ब्यूटी पेेजेंट में सात प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


रांची (ब्यूरो) । झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस बात को साबित किया है, मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स वल्र्ड इंडिया इंटरनेशनल, नेशनल ब्यूटी पेंजेंट में ही झारखंड के अलग अलग जगहों से सात प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने ना केवल फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया, बल्कि मिस्टर, मिस, मिसेज और किड्स कैटेगरी में विनर हुए हैं। हजारीबाग में ही रहने वाली, प्रिंसी प्रियंका फस्र्ट रनर अप का खिताब जीती हैं। चीफ जूरी में स्टोरी लाइन इंडिया की चीफ एडिटर साधना कुमार थी। साधना कुमार का कहना था कि शो के अंतिम छन तक नहीं लगा था की एक बार फिर छोटा शहर कहे जाने वाले रांची के ये प्रतिभागी देश के कोने कोने से आए प्रतिभागियों को पीछा छोड़ते हुए, यू किताब अपने नाम कर लेंगी.मेरे अलावा भी शो में अन्य फील्ड के भी सात जूरी मेरे साथ मौजूद थे। प्रतिभागियों को सराहा
सभी ने रांची के प्रतिभागियों को खुब सराहा। खुशी होती है की अपने ब'चे यू देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं और अपने रा'य का परचम लहरा रहे हंै। इस तरह के परफॉर्मेंस से अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रही हूं। सभी प्रतिभागी भी अपने प्रदर्शन और अपने नाम खिताब कर काफी खुश हैं। इस शो में दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने सभी कैटेगरी में हिस्सा लिया था। रांची झारखंड से प्रोफेशनल कैमरामैन अरमान अंसारी, रूपेश और फैशन फील्ड से ताल्लुक रखने वाली बोकारो की अंकिता सिंह को गेस्ट में आमंत्रित किया गया था।

Posted By: Inextlive