पंडाल को बनाने में 5 ट्रक सामान का इस्तेमाल


रांची (ब्यूरो) । बरियातु हाउसिंग कॉलोनी स्थित स्वर्ण जयंती क्लब दुर्गा पूजा समिति का इस बार का पंडाल इको फ्रैं डली बनाया जा रहा है। पंडाल मोर पंख की थीम पर आधारित है। पंडाल की ऊं चाई 50 फीट चौड़ाई 60 फीट की है। इस पंडाल को बनाने में प्लाई, बांस बीट, स्पंज, साल पत्ता, लोहा का फ्रेम, फोम एवं मोती का इस्तमाल किया गया है। इस पंडाल को सुनील पात्रा बना रहे हैं जो मिदनापुर, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। इस पंडाल को बनाने मे 5 ट्रक सामान इस्तमाल किया गया है। इस पंडाल को बनाने मे 25 पुरुष, और 15 महिला लगे हुए हैं। इस पंडाल को बनाने में 12 लाख रुपए लग रहा हैं।पंडाल की लागतपंडाल में लागत- 12 लाख, मूर्ति में लागत- 2 लाख, लाइट में लागत - 2 लाख, साउंड में लागत - 60 हजार रुपए लग रहा है।


ये बनेगा प्रसाद

प्रसाद में लागत- 2 लाख, सप्तमी- फल प्रसाद, अष्टमी- सिंघाड़ा आटा का हलवा शुद्ध घी में, नवमी- खीर प्रसाददशमी-खिचड़ी, एकादशी - भंडारा वहीं भंडारे में 5 लाख रुपए की लागत आएगी। समिति की पूजा खर्च इस बार लगभग 24 लाख रुपए होगा। यह जानकारी क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यम सत्यदर्शी ने दी।

Posted By: Inextlive