रुपए कमाने का लालच दिखाकर खाली किए जा रहे बैंक अकाउंट


रांची (ब्यूरो) । पार्ट टाइम नौकरी देने के नाम पर राजधानी रांची में लगातार ठगी का दौर जारी है। इंस्टाग्राम में वीडियो लाइक करने और शेयर करने के नाम पर पैसों की ठगी हो रही है। बीते एक महीने में पार्ट टाइम नौकरी और इंस्टाग्राम वीडियो लाइक कर पैसा कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाले करीब आधा दर्जन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते हफ्ते सीआईडी ने एक आरोपी को अरेस्ट किया, जिसने पार्ट टाइम नौकरी देने के नाम पर करीब 30 लाख रुपए की ठगी की है। बार-बार ठगी का शिकार होने के बाद भी आम लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है। आज भी लोग इस तरह के फर्जीवाड़ा में आसानी से फंस रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं।अलग-अलग तरह से ठगी


साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी होटल, मूवीज, फोटो गेम सेटिंग और कभी लाइक के नाम पर तो कभी पार्ट टाइम जॉब के नाम पर आपको अपने जाल में फंसाते हैं। कई तो क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर आपके बैंक खाते को पूरी तरह से खाली कर देते हैं। ज्यादा लालच के चलते लोग अपने जीवन भर की मेहनत की कमाई भी गंवा देते हैं। पैसा लूटने के बाद जब आप पुलिस के पास पहुंचते हैं और पुलिस भी कोशिश करती है कि आपके पैसे रिकवर हो जाएं, लेकिन गया हुआ पैसा वापस आना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन सा लगता है। इन दिनों ठग ठगी करने का बिल्कुल ही नया-नया और अलग तरीका अपना रहे हैं जिससे कि वे ठगी को अंजाम दे सकें। ठगी के नए आयाम इस तरह से गढ़े जा रहे हैं कि ठगी के शिकार होने वाले लोगों को कानोंकान खबर तक नहीं लग रही है। महिला से 30 लाख की ठगी

बीते हफ्ते राजधानी रांची में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक महिला से साइबर ठगों ने 29 लाख की ठगी कर ली। महिला को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है। हालांकि पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि रांची की रहने वाली एक महिला जो कि एनआरआई है और यह महिला रांची आई हुई थी। इस महिला को किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि आप पार्ट टाइम जॉब करेंगी तो उसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। उसकी इस बात से महिला प्रभावित हो गई और उसने पार्ट टाइम जॉब करना शुरू किया और उसके अकाउंट में कुछ अमाउंट आने शुरू हो गए। इसके बाद टेलीग्राम चैनल के माध्यम से एक महिला ने उससे कांटैक्ट किया और इस महिला से पैसे इन्वेस्ट करवाना शुरू कर दिया।

Posted By: Inextlive