प्रकृति पर्व की तैयारियों को लेकर सरहूल पूजा समिति बैठक


रांची (ब्यूरो) । सरहुल पूजा को लेकर सरहूल पूजा समिति नामकुम प्रखंड के संरक्षक किरण संगा व अध्यक्ष बिरसा पाहन की अध्यक्षता में नामकुम सरहुल टांड़ में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सरहूल पूजा अगामी 11 अप्रैल को धुमाधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, वर्षों से नामकुम सरहुल टांड़ में समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें 20 से अधिक झांकियां निकाली जाती हैं, इसके साथ ही समिति विस्तार को लेकर 23 मार्च को बैठक आयोजित की गई है। 23 प्रखंडों में झांकी
इस मौके पर बिरसा पाहन व किरण संगा ने कहा सरहुल पर्व के अवसर पर नामकुम प्रखंड के सभी 23 प्रखंडों में प्रकृति पर्व सरहुल की झांकियां निकाली जाती हैं। इस दौरान बेहतर प्रर्दशन करने वाली झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सोनल कच्छप, भाजपा नेत्री आरती कुजूर, अरूण पाहन, वीकू सिंह, बादल संगा, बलराम कोरियार, गोल्डी सिन्हा, गुडका पहान सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive