शिक्षक दिवस एवं गणपति उत्सव की धूम


रांची (ब्यूरो) । डीएवी शिक्षा दीप विद्यालय,जयप्रकाश नगर,रांची में शिक्षक दिवस एवं गणपति पूजन समारोह धूमधाम से संस्थापिका नीलम देवी जी के अध्यक्षता मे मनाई गई। कार्यक्रम के पहले चरण में शिक्षक दिवस के अवसर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकगण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को जीवन मे उतारने का संकल्प लिया साथ ही विद्यालय शिक्षकोंं ने सामूहिक रूप से विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक को सम्मानित किया गया.सम्मान पाकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिव नंदन पाठक ने कहा शिक्षक ही समाज को सही दिशा मे ले जाते हैं और छात्रों के भविष्य का निर्माण भी करते हैं इसलिए शिक्षकों का हमेशा आदर और सम्मान करनी चाहिए शिक्षक ही डॉक्टर,इंजीनियर,आईएएस,आईपीएस आदि के निर्माता हैं जो देश की सेवा अपनी कर्मों द्वारा करते हैं।गणेश जी की पूजा
दूसरे चरण में विद्यालय के उपनिदेशक ब्रजेश कुमार पाठक ने मंत्रोपचारण के साथ श्री गणेश जी की पूजन अर्चना कराई। प्राचार्य आलोक कुमार ने श्री गणेश पूजन के महत्व एवं श्री गणेश जी के कथा दिल छु लेने वाली सुनाई। पूजन के बाद हेड ब्वॉय मनीष कुमार,हेड गर्ल सोनम कुमारी एवं अंकिता कुमारी के निर्देशन मे ब'चों ने स्वागत गान, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रस्तुत की जिसका मुख्य अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के वरीय संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी नामधारी प्रसाद, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश अन्य अतिथि और अभिभावकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व विधालय के शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समापन्न की गई। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या सुनीता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से विद्यालय परिवार की मेघा दास सहित अन्य कर्मचारियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Posted By: Inextlive