रांची में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
रांची (ब्यूरो) । शनिवार को बुढमू प्रेस क्लब के तत्वावधान में गुरुगाई पंचायत सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी अनूप बिरथरे, विशिष्ठ अतिथी शिक्षाविद सह समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश, रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, समाजसेवी सतीश कुमार, खलारी डीएसपी आरएन चौधरी शामिल हुए। कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रजवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि शिक्षक ही समाज को अंधकार से निकाल कर प्रकाश की ओर ले जाते हैं। समाज के आधार स्तंभ
उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते वे समाज के आधार स्तंभ होते हैं। शिक्षक ही इंसान को ज्ञान और विवेक की सिख देते हैं जिससे इंसान सही व गलत की पहचान कर अपने जीवन में आगे बढता है। शिक्षाविद स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने संबोधन में जीवन में शिक्षकों की महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की जमकर सरहाना करते हुए शिक्षकों का महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रंगनाथ चौबे ने किया। मौके पर रघुनाथ महतो, रामाशीष पांडेय, सोमनाथ चौबे, रजनीकांत चौबे, कालीचरण साहू, सोमनाथ चौबे साहू, राजेश यादव, अरविंद कुमार, का योगदान सराहनीय रहा।