रेड सी स्कूल रांची में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
रांची (ब्यरो) । पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंति पर रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, आज़ाद बस्ती पत्थलकुदवा और रमजान कॉलोनी कांटाटोली, रांची में विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष, रेड सी इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षक दिवस पर एक नई पहल करते हुए उन सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संत पॉलस इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रो मो एहसान अली साहब को सम्मानित किया गया। उन्होंने संत पॉल्स इंटर कॉलेज में अपनी सेवाएं 16 अगस्त 1980 से 5 अप्रैल 2019 तक दी। उन्हें एक पुस्तक और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर मोहम्मद एहसान अली ने कहा जिंदगी में अगर मां-बाप के बाद कोई दूसरा शख्स है तो वह है शिक्षक है। उनकी कद्र करनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलकर आप हर मंजिल पा सकते हैं। स्टूडेंट भी सम्मानित हुए
कार्यक्रम के दौरान, स्कूल के कुछ प्रतिभाशाली छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें ऑफिया अंजुम और अरफा इस्हा क्लास, रौनक फिरदौस क्लास, अजमत शाहिर क्लास, मो। अनस, मो। अरशद समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, बच्चों ने कई मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा प्रेप के छात्रों ने थैंक गिविंग डांस पेश किया, क्लास 6, 7 और 8 के छात्रों ने एकलव्या और गरु द्रोणाचार्यका नाटक पेश किया। कक्षा प्री नर्सरी और नर्सरी छोटे छोटे बच्चों ने भी अपने टीचरों को डांस और आर्ट से खूब प्रभावित किया। के वासी ने गाना गाया, और कक्षा 2 की छात्राओं ने समूह नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों जिसमें तमन्ना, सना,सादिया, अतिका,किरण, सुचिता, मनाउवर,खुशनुमा, नाज़, सदफ,चंदा,शजरा, नीलू, फरहत,कशिश,आदि की सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती सोनी, अतिक़ा समेत अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।