फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस रांची में मना शिक्षक दिवस
रांची (ब्यरो) । फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक डॉ शाहीन कौशर ने कहा की भारत के पहले उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण राजनेता होने के साथ-साथ एक मशहूर दार्शनिक, व शिक्षाविद भी थे$ उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है। विचार करने की आदत
उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन कहते थे कि छात्रों को कल्पनाशील होने के साथ-साथ स्वस्थ और आत्मविश्वासी भी होना चाहिए$ वे कहते थे कि किताबें पढऩे से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है$ पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के प्राचार्या विनिशा बांसरियार, डॉ संजीव कुमार कर, डॉ सुधीर कुमार खुंटिया, आशुतोष बेहरा, ज्योति ग्लोरिया, पवन कुमार, बिनीता खलखो, बिन्हा खलखो, वर्षा कुमारी, रेशमा लकरा,मो कलाम अंसारी, सादिक अंसारी, हाजी मंसूर अंसारी,जन्नत परवीन, परफुल्लित, मजहर अंसारी, प्रियातोश रंजन, शशि कुमार उपस्थित थे।