डीलर बुधिया एजेंसिस में अर्थ डे पर गाड़ी की लांचिंग


रांची (ब्यूरो) । टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन के अधिकृत डीलर बुधिया एजेंसिस द्वारा बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम में टाटा की नई मैजिक आईसीएनजी का अनावरण रांची में किया गया। गाड़ी की लांचिंग के अवसर पर मुख्य अतिथि सीएनजी ऑटो चालक के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह एवं उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह एवं टाटा मोटर्स के पदाधिकारी सब्यसाची मुखर्जी द्वारा किया गया। बुधिया एजेंसिस के सीईओ प्रवीर प्रकाश ने बताया कि टाटा मोटर्स ग्रीन फ्यूल के ऊपर काम कर रही है और कंपनी का इसी दिशा में एक अगला कदम है जहां प्रदूषण मुक्त वातावरण को किया जा सके। इसलिए बुधिया एजेंसीज ने रांची में इस गाड़ी की लांचिंग अर्थ डे के दिन किया। 27.2 किमी प्रति माइलेज
उन्होंने बताया कि यह गाड़ी सीएनजी एवं पेट्रोल के साथ 9 प्लस 1 सीट में उपलब्ध है और शहर और आसपास के ग्रामीण इलाके में जाने के लिए आसान माध्यम है। कंपनी द्वारा इस गाड़ी का माइलेज 27.2 किमी प्रति दावा किया गया है। मैजिक आईसीएनजी के रख रखाव का खर्च भी काफी कम है। कंपनी द्वारा अप्रैल महीने में आकर्षक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। ताकि, ग्राहक पुरानी गाड़ी को बदलकर नई गाडी ले सकें। इस समारोह में बुधिया एजेंसीज से प्रवीण प्रसाद, राज बिड, शानू मिश्रा, अयान, विक्की, बिश्ववजीत कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Posted By: Inextlive