RANCHI : जहां तक झारखंड की बात है, स्वाइन फ्लू यहां अगर पैर पसार रहा है तो इसकी वजह प्रभावित राज्यों से पेशेंट्स का यहां आना है। चूंकि, यह वायरल बीमारी है। ऐसे में सस्पेक्टेड पेशेंट्स से दूसरे लोगों में भी इस बीमारी के फैलने की आशंका बनी रहती है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, वरना यह बीमारी आपको भी चपेट में ले सकती है।

सोच-समझकर यात्रा करें

देशभर में स्वाइन फ्लू के हजारों केसेज आ चुके हैं। राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में यह बीमारी ज्यादा खतरनाक बनी हुई है। यहां स्वाइन फ्लू के ज्यादातर मामले सामने आए हैं। ऐसे में अगर आप इन राज्यों की यात्रा पर जाने से बचें। अगर जाना पड़ ही जाए तो बीमारी से बचाव से संबंधित उपायों को जरूर फॉलो करें।

मास्क का जरूर करें इस्तेमाल

अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाके में जा रहे हैं तो स्वाइन फ्लू के होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में यहां मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। ऐसे मास्क सभी मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

यात्रा से आने के बाद चेकअप कराएं

अगर आप वैसे इलाके जहां स्वाइन फ्लू का प्रकोप ज्यादा है, वहां से आए हैं तो जरा सा भी इस बीमारी का लक्षण नजर आने पर चेकअप जरूर कराएं। एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह पर ही मेडिसीन लें। इसके अलावा जांच रिपोर्ट आने तक दूसरे लोगों के संपर्क में रहने से परहेज करें। आपकी सतर्कता से इस बीमारी को कंट्रोल में लाया जा सकता है।

अलर्ट रहें, डरे नहीं

स्वाइन फ्लू के कहर से बचने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी का इलाज संभव है, बशर्ते समय पर इलाज शुरू हो जाए। इसके अलावा बचाव को लेकर टीका भी मार्केट में आ चुका है। वैसे कोई भी मेडिसीन लेने के पहले एक्सपर्ट डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।

Posted By: Inextlive