RANCHI: स्वर्णरेखा नदी की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। गुजरात की लाइफ लाइन साबरमती नदी की ही तरह इस स्वर्णरेखा का भी विस्तार किया जाएगा। इससे नदी में पानी बढ़ने के बाद भी आसपास रहने वाले लोगों को नुकसान नहीं होगा। वहीं, नदी में सालों भर पानी रोकने के लिए भी इस पर चेक डैम बनाए जाएंगे। इस संबंध में नगर निगम आडिटोरियम में आयोजित स्टेक होल्डर्स की बैठक में केपीएमजी एजेंसी के प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन दिया है।

9 चेक डैम बनेंगे, पानी होगा साफ

रांची में धुर्वा डैम से लेकर नामकुम तक क्7 किलोमीटर स्वर्णरेखा नदी है, जिसे चौड़ा करने के साथ ही पानी को साफ किया जाएगा। इसके लिए 9 चेक डैम बनाए जाएंगे। उसपर से ब्रिज भी बनाया जाएगा। इसका इस्तेमाल कर लोग नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे पर आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके अलावा सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जाएंगे, जिसमें नालियों व गटर का पानी साफ करने के बाद नदी में छोड़ा जाएगा। बैठक में दो अन्य एजेंसियों ने भी बड़ा तालाब व नागा बाबा खटाल को डेवलप करने का प्लान बताया। मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, डीएमसी दिव्यांशु झा, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव आफिसर रामकृष्ण कुमार के अलावा रांची नगर निगम के तमाम अधिकारी और पार्षद मौजूद थे।

बॉक्स

जगह देखते हुए बड़ा तालाब का डेवलपमेंट प्लान बनाएं

बड़ा तालाब के चारों ओर रोड बनाने के साथ ही पाथ वे भी बनाया जाएगा। इसके लिए एजेंसी के लोगों ने प्रस्ताव दिया है, जिस पर मेयर ने कहा कि बड़ा तालाब के आसपास जगह नहीं है। इसलिए जगह का ध्यान रखते हुए एजेंसी डेवलपमेंट प्लान करे। साथ ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, एंटरटेनमेंट हब के साथ ही पार्किग प्लान पर भी विचार करने का आदेश दिया। वहीं एजेंसी को यह भी कहा गया कि वर्तमान में तालाब को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट में इंजीनियर के साथ ही मिलकर को-आर्डिनट करें। इससे काम को और भी बेहतर ढंग से किया जा सकता है।

बड़ा तालाब के चारों ओर होगा डेवलपमेंट

-फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

-इंटरटेनमेंट हब

-वाटर स्पो‌र्ट्स

-एलीवेटेड पाथ वे

-म्यूजिकल फाउंटेन

-अरबन हाट

-पार्किग के साथ फूड कोर्ट

स्वर्णरेखा नदी

-सैनिटेशन पान्ड

-9 चेक डैम

-पूजा पाठ के लिए घाट

-डिजेबल पर्सन के लिए रास्ता

-सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

-दोनों ओर बनाया जाएगा पाथ वे

-ब्0 मीटर होगा वाइड

नागाबाबा खटाल प्लाजा

-मार्केटिंग कांप्लेक्स

-मिड रेंज मार्केट

-फूड कोर्ट

-पार्किग

-एस्केलेटर और लिफ्ट

Posted By: Inextlive