सुवेंद्र बेहरा अध्यक्ष व शाश्वत बने उपाध्यक्ष
रांची (ब्यूरो) । सुवेंद्र कुमार बेहरा, उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आरएसबी ट्रांसमिशन (आई) लिमिटेड को वर्ष 2024-25 के लिए सीआईआई पूर्वी क्षेत्र परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। आरपी-संजीव गोयनका समूह के उपाध्यक्ष शाश्वत गोयनका को वर्ष 2024-25 के लिए सीआईआई पूर्वी क्षेत्र परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। उनके नाम की घोषणा कोलकाता में आयोजित पुनर्गठित पूर्वी क्षेत्र परिषद की पहली बैठक में की गई। सुवेंद्र कुमार बेहरा ने कम उम्र में महान उद्यमशीलता का प्रदर्शन किया जब, उन्होंने अपने बड़े भाई रवींद्र कुमार बेहरा के साथ मिलकर एसएसआई की स्थापना की, जो अब विश्व स्तर पर फैला हुआ आरएसबी समूह है। चार दशकों का अनुभव
वह वर्तमान में ऑटोमोटिव और अर्थमूविंग उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ समूह के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। बेहरा सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद-कौशल विकास और आजीविका समिति के पूर्व सह-अध्यक्ष और सीआईआई-झारखंड चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्होंने एसीएमए के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पूर्व) और इंडो-डेनिश टूल रूम, जमशेदपुर की गवर्निंग काउंसिल में सदस्य के रूप में भी कार्य किया। वहीं, शाश्वत गोयनका आरपी संजीव गोयनका समूह के उपाध्यक्ष हैं। वह स्पेंसर रिटेल के अध्यक्ष और सीईएससी लिमिटेड और फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के निदेशक और उपाध्यक्ष हैं।