कंचन बरन विराजे सुबेसा कानन कुंडल...


रांची (ब्यूरो) । कंचन बरन विराजे सुबेसा कानन कुंडल कुंचित केसा के सुरताल से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 110 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ का। श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होने वाला 110 वां कार्यक्रम मंगलवार को भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। संतोष कुमार सिंह सबिता सिंह ने परिवार के संग हनुमान जी महाराज की दिव्य अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा गुड़ चना फल का प्रसाद अर्पित कर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान विधिवत संपन्न करवाया। श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद की सेवा केसरिया पेड़ा सेवा पुष्पा देवी पोद्दार, फल प्रसाद सेवा राजेश जयसवाल एवम गिरिगोला सेवा मुकेश मित्तल ने निवेदित की। सुरताल के साथ पाठ
संतोष कुमार सिंह ने रामचरितमानस ग्रंथ व पाठ वाचकों का चंदन वंदन किया। श्री गणेश वंदना करके हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक डफली झांझ करताल के सुरताल के साथ श्री सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया। मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ो भक्तों ने भक्ति भाव से सामुहिक रूप से पाठ किया। पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया। बजरंगबली की जय जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था। पाठ के समापन के बाद श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय संकीर्तन करके महाआरती की गई। सभी भक्तजनों को केसरिया पेडा चना गुड़ फल व नारियल का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, संतोष कुमार सिंह, सबिता सिंह, शुभम् सिंह, शिवम सिंह आदि उपस्थित थे।आज देवशयनी एकादशीश्री श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी का कार्यक्रम बुधवार रात्रि 9.30 बजे से होगा। बाबा की अखंड 'योत प्र'वलित कर भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा। वहीं शनिवार को 121 वां श्री श्याम भंडारा सायं 5.00 बजे से होगा। उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

Posted By: Inextlive