श्रीसुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ में उमड़े भक्त
रांची (ब्यूरो): इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा था। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जायसवाल, रमा जायसवाल ने परिवार संग वीर बजरंग बली की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेड़ा, चना, गुड़, केला व सेवफल का भोग अर्पित किया। जायसवाल परिवार ने संपूर्ण समाज की सुख समृद्धि की कामना की। संगीतमय पाठ का आयोजन
प्रसिद्ध पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा व सहयोगियों ने मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ों भक्तों से श्री सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करवाया। पाठ के बीच में कई बार सुमधुर भजनों का गायन भी किया गया। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने हनुमान जी के दरबार में चना गुड़ प्रसाद की सेवा निवेदित की। वर्षा के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजन में भाग लेकर अपनी भक्ति निवेदित की। मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली ने पूजा अखंड ज्योति प्रज्वलित अनुष्ठान संपन्न करवाया। देर शाम 7:00 बजे महाआरती के बाद भक्तजनों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया। इन्होंने किया सहयोग
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, उप मंत्री अनिल नारनोली, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, प्रदीप मोदी, संजय सर्राफ, रौनक पोद्दार ने व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया। श्री श्याम भंडारा मंडल के मंत्री श्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि शनिवार को 28 वें श्री श्याम भंडारा हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में शाम 5:00 बजे से भंडारे का आयोजन होगा। बताया कि पिछले 27 सप्ताह से प्रत्येक शनिवार को श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम भंडारा का आयोजन होता आ रहा है।